भारतीय सेना ने बांग्लादेश को पूरी तरह प्रशिक्षित 20 सैन्य अश्व, बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाले 10 कुत्ते उपहार में दिए

By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:17 IST2020-11-10T22:17:26+5:302020-11-10T22:17:26+5:30

Indian Army gifted 20 fully trained military horses to Bangladesh, 10 dogs to detect landmines | भारतीय सेना ने बांग्लादेश को पूरी तरह प्रशिक्षित 20 सैन्य अश्व, बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाले 10 कुत्ते उपहार में दिए

भारतीय सेना ने बांग्लादेश को पूरी तरह प्रशिक्षित 20 सैन्य अश्व, बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाले 10 कुत्ते उपहार में दिए

ढाका, 10 नवंबर भारतीय सेना ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के देश के प्रयासों के तहत मंगलवार को बांग्लादेश को पूरी तरह प्रशिक्षित 20 सैन्य अश्व और बारूदी सुरंगों का पता लगाने वाले 10 कुत्ते उपहार में दिए।

आधिकारिक बयान के अनुसार अश्व और श्वान दल को भारतीय सेना की ‘रीमाउंट एंड वेटरनेरी कॉर्प्स’ ने प्रशिक्षित किया है।

इस दौरान भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल नरिंदर सिंह ने किया जो ब्रह्मास्त्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ हैं। बांग्लादेशी सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद हुमायूं कबीर ने किया।

उपहार प्रदान करने का कार्यक्रम भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल-बेनापोल एकीकृत जांच चौकी में हुआ। इस दौरान ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग से ब्रिगेडियर जे एस चीमा भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Army gifted 20 fully trained military horses to Bangladesh, 10 dogs to detect landmines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे