Donald Trump Oath Ceremony: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक, परेड में शामिल होगा पारंपरिक 'ढोल बैंड' समूह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2025 10:54 IST2025-01-07T10:51:23+5:302025-01-07T10:54:33+5:30

Donald Trump Oath Ceremony:यह न केवल समूह के लिए एक जीत है, बल्कि टेक्सास और पूरे अमेरिका में भारतीय समुदाय के लिए एक निर्णायक क्षण भी है

Indian American Dhol Band group will participate in Donald swearing-in ceremony | Donald Trump Oath Ceremony: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक, परेड में शामिल होगा पारंपरिक 'ढोल बैंड' समूह

Donald Trump Oath Ceremony: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक, परेड में शामिल होगा पारंपरिक 'ढोल बैंड' समूह

Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने के लिए एक भारतीय अमेरिकी ‘ढोल बैंड’ को आमंत्रित किया गया है। यह परेड कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद परिसर) से व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास एवं कार्यालय) तक निकाली जाएगी।

सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि टेक्सास स्थित भारतीय पारंपरिक ‘ढोल बैंड’ समूह ‘शिवम ढोल ताशा पाठक’ अपनी जीवंत ताल और जोशीले धुन के साथ वाशिंगटन में इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया को भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं की एक झलक पेश करेगा, जिसे विश्व भर में लाखों लोग देखेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि यह उपलब्धि सिर्फ इस समूह के लिए ही नहीं बल्कि टेक्सास और अमेरिका एवं दुनिया भर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए भी एक गौरवशाली क्षण है। यह पहली बार है जब टेक्सास राज्य से भारतीय पारंपरिक ‘ढोल बैंड’ समूह इतने भव्य मंच पर प्रदर्शन करेगा। 

Web Title: Indian American Dhol Band group will participate in Donald swearing-in ceremony

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे