अमेरिका में नियुक्त भारतीय राजदूत ने शीर्ष डेमोक्रेट सांसद से मुलाकात की

By भाषा | Updated: February 10, 2021 16:56 IST2021-02-10T16:56:09+5:302021-02-10T16:56:09+5:30

Indian Ambassador appointed in US meets top Democrat MP | अमेरिका में नियुक्त भारतीय राजदूत ने शीर्ष डेमोक्रेट सांसद से मुलाकात की

अमेरिका में नियुक्त भारतीय राजदूत ने शीर्ष डेमोक्रेट सांसद से मुलाकात की

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 10 फरवरी अमेरिका में नियुक्त भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा और वैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शीर्ष सांसद के साथ बातचीत की है।

संधू ने कद्दावर डेमोक्रेट सांसद फाइलमोन वेला के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक की।

बैठक के बाद अमेरिकी सांसद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आपके साथ आज डिजिटल माध्यम से बैठक कर खुशी हुई। द्विपक्षीय सहयोग को साथ मिल कर मजबूत करना जारी रखने की मैं उम्मीद करता हूं।’’

वहीं, संधू ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ स्वास्थ्य सेवा , किफायती टीका और दवाइयां, शिक्षा तथा वैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में सहयोग एवं साझेदारी को लेकर द्विपक्षीय रणनीति पर रोचक बातचीत हुई। ’’

अमेरिकी सांसद वेला डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के उपाध्यक्ष हैं। उन्हें हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पद पर नियुक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Ambassador appointed in US meets top Democrat MP

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे