भारत, अमेरिका ने मादक पदार्थ रोधी नियमों पर सहयोग बढ़ाया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 10:08 IST2021-06-04T10:08:04+5:302021-06-04T10:08:04+5:30

India, US increase cooperation on anti-drug rules | भारत, अमेरिका ने मादक पदार्थ रोधी नियमों पर सहयोग बढ़ाया

भारत, अमेरिका ने मादक पदार्थ रोधी नियमों पर सहयोग बढ़ाया

(ललित के झा)

वाशिंगटन, चार जून भारत और अमेरिका ने अवैध नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए मादक पदार्थ रोधी नियमों, जानकारी साझा करने और कानून प्रवर्तन पर सहयोग बढ़ा दिया है।

भारत-अमेरिका नशीले पदार्थ रोधी कार्यकारी समूह (सीएनडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक के दौरान दोनों देशों ने नीतिगत भागीदारी के द्विपक्षीय मसौदे के लिए प्रतिबद्धता जताई और दोनों देशों में गैर कानूनी नशीले पदार्थ के खतरे को कम करने में मदद के लिए सहयोग बढ़ाया।

कार्यकारी समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्ष जानकारी साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया।

बैठक में दोनों देशों ने दवाओं और अवैध नशीले पदार्थ के गैरकानूनी उत्पादन, निर्माण, तस्करी, वितरण पर रोक लगाने में सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई और साथ ही इनके उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायनों पर भी रोक लगाने का संकल्प जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, US increase cooperation on anti-drug rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे