India-Pakistan Tensions: लाखों अच्छे और निर्दोष लोग को मरने से बचाया?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान को किया सलाम, ताकत, समझ और धैर्य शानदार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2025 11:17 IST2025-05-11T11:15:50+5:302025-05-11T11:17:20+5:30

India-Pakistan Tensions: विदेश सचिव की इस घोषणा से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ‘‘पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम’’ पर सहमत हो गए हैं।

India-Pakistan Tensions live President Donald Trump salutes Praising strong and determined leadership strength, understanding and patience are amazing | India-Pakistan Tensions: लाखों अच्छे और निर्दोष लोग को मरने से बचाया?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान को किया सलाम, ताकत, समझ और धैर्य शानदार

सांकेतिक फोटो

Highlightsलाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे।आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से काफी मजबूत हुई है।बहुत से लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकती थी।

India-Pakistan Tensions: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के ‘‘मजबूत और दृढ़’’ नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि उनके साहसिक कदमों से उनकी विरासत काफी मजबूत हुई है। भारत और पाकिस्तान शनिवार को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम पर सहमत हो गए। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत एवं दृढ़ नेतृत्व पर बहुत गर्व है जिसके पास यह जानने और समझने की ताकत, समझ और धैर्य है कि इस मौजूदा आक्रामकता को रोकने का समय आ गया था, जो बहुत से लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से काफी मजबूत हुई है।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका। हालांकि, इस पर चर्चा भी नहीं हुई है लेकिन मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी बढ़ाने के लिए कदम उठाने जा रहा हूं। इसके अतिरिक्त मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि....

क्या कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। ईश्वर भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को उनके अच्छे काम के लिए आशीर्वाद दें।’’ भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर पिछले सप्ताह हमले किए थे जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को घोषणा की थी कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।” विदेश सचिव की इस घोषणा से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ‘‘पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम’’ पर सहमत हो गए हैं।

Web Title: India-Pakistan Tensions live President Donald Trump salutes Praising strong and determined leadership strength, understanding and patience are amazing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे