तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ, एनडीआर, मेडिकल टीमें, डॉग स्क्वॉड समेत तुरंत भेजी जाएगी राहत सामग्री

By रुस्तम राणा | Updated: February 6, 2023 15:35 IST2023-02-06T15:31:46+5:302023-02-06T15:35:49+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा।

India extends a helping hand, NDR and medical teams, relief material to send along with dog squad to Turkey | तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ, एनडीआर, मेडिकल टीमें, डॉग स्क्वॉड समेत तुरंत भेजी जाएगी राहत सामग्री

तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ, एनडीआर, मेडिकल टीमें, डॉग स्क्वॉड समेत तुरंत भेजी जाएगी राहत सामग्री

Highlightsआवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयारपीएमओ ने कहा: आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार तुर्की में आए भीषण भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है

नई दिल्ली:तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने सोमवार को मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। भारत ने तुर्की को एनडीआर और मेडिकल की टीमें, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड समेत बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है। 

पीएमओ ने कहा कि राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं।

 पीएमओ ने कहा कि आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं। राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएंगी। 

तुर्की में आए भीषण भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा, इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी हुई है। बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु, और बहुत नुकसान की खबरें हैं। 

उन्होंने कहा, तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है। भारत के 140 करोड़ लोगों की संवेदनाएं, सभी भूकंप पीड़ितों के साथ हैं। भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

बता दें कि दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिणी सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 641 लोगों की मौत हो गई। 

Web Title: India extends a helping hand, NDR and medical teams, relief material to send along with dog squad to Turkey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे