तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ, एनडीआर, मेडिकल टीमें, डॉग स्क्वॉड समेत तुरंत भेजी जाएगी राहत सामग्री
By रुस्तम राणा | Updated: February 6, 2023 15:35 IST2023-02-06T15:31:46+5:302023-02-06T15:35:49+5:30
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा।

तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ, एनडीआर, मेडिकल टीमें, डॉग स्क्वॉड समेत तुरंत भेजी जाएगी राहत सामग्री
नई दिल्ली:तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने सोमवार को मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। भारत ने तुर्की को एनडीआर और मेडिकल की टीमें, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड समेत बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है।
पीएमओ ने कहा कि राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं।
पीएमओ ने कहा कि आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं। राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएंगी।
राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं: PMO#TurkeyEarthquakepic.twitter.com/GmWqD9GmYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
तुर्की में आए भीषण भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा, इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी हुई है। बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु, और बहुत नुकसान की खबरें हैं।
उन्होंने कहा, तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है। भारत के 140 करोड़ लोगों की संवेदनाएं, सभी भूकंप पीड़ितों के साथ हैं। भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी हुई है।
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2023
बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु, और बहुत नुकसान की खबरें हैं: PM @narendramodi
बता दें कि दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिणी सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 641 लोगों की मौत हो गई।