मालदीव की संसद के अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 00:33 IST2021-05-07T00:33:07+5:302021-05-07T00:33:07+5:30

India expresses deep concern over the attack on the Speaker of the Maldives Parliament | मालदीव की संसद के अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की

मालदीव की संसद के अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की

लंदन, छह मई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद पर हुए हमले को लेकर बृहस्पतिवार को गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि वह जानते हैं कि नशीद कभी नहीं ''डरेंगे''।

मालदीव में सत्तारूढ़ दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति नशीद के घर के बाहर हुए विस्फोट के पीछे की मंशा उनकी जान लेने की थी।

फिलहाल लंदन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने ट्वीट किया, ''स्पीकर मोहम्मद नशीद पर हुए हमले को लेकर चिंतित हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। जानता हूं कि वह कभी नहीं डरेंगे।''

एमडीपी के अध्यक्ष हुसैन लतीफ ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि यह ''स्पीकर नशीद को जान से मारने के लिए किया गया आतंकवादी हमला था।''

सन ऑनलाइन की खबर अनुसार, ''उनको कितनी चोट लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।''

नशीद (53) तीस साल के एकतंत्र शासन के बाद पहली बार लोकतांत्रिक रूप से राष्ट्रपति चुने गए थे। वह 2008 से 2012 तक मालदीव के राष्ट्रपति थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India expresses deep concern over the attack on the Speaker of the Maldives Parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे