भारत ने सीरिया को बिना किसी शर्त और भेदभाव के मानवीय सहायता मुहैया कराने का आह्वान किया
By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:31 IST2021-06-24T22:31:00+5:302021-06-24T22:31:00+5:30

भारत ने सीरिया को बिना किसी शर्त और भेदभाव के मानवीय सहायता मुहैया कराने का आह्वान किया
संयुक्त राष्ट्र, 24 जून भारत ने सीरिया की जनता के लिए भेदभाव रहित, राजनीति से ऊपर उठकर और बिना किसी शर्त के मानवीय सहायता देने का आह्वान किया और कहा कि युद्ध की विभीषिका झेल रहे देश में दशकों की हिंसा और आतंक के कारण लाखों लोगों की स्थिति बदतर हुई है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीरिया (मानवीय मामलों) पर हुई बैठक में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव(संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक) प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि सीरिया में सीमापार मानवीय सहायता के अभियानों के बीच आ रही बाधाओं को हटाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।
गुप्ता ने कहा, “यह स्पष्ट है कि दशकों तक चली हिंसा और आतंक ने सीरिया के लोगों के जीवन पर भयानक असर डाला है। सीरिया में एक करोड़ दस लाख से अधिक लोगों को किसी न किसी रूप में मानवीय सहायता की जरूरत है।”
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि विदेशी सेनाओं की उपस्थिति और सशस्त्र समूहों को बाहर से मिल रहा समर्थन स्थिति को और खराब कर रहा है। गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी तथा मानवीय और स्वास्थ्य सेवाओं पर लगे प्रतिबंधों के कारण स्थिति और बदतर हुई है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन कदमों की समीक्षा करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश की मानवीय सहायता और चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त करने की क्षमता बाधित न हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।