लाइव न्यूज़ :

भारत ने सीओपी26 शिखर सम्मेलन को ‘सफल’ बताया

By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:37 IST

Open in App

ग्सासगो, 14 नवंबर भारत ने सीओपी26 शिखर सम्मेलन को ‘‘सफल’’ बताते हुए रविवार को कहा कि इसने विकासशील दुनिया की चिंताओं और विचारों को विश्व समुदाय के सामने ‘‘संक्षेप में और स्पष्ट रूप से’’ रखा।

ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन अतिरिक्त समय तक जारी रहने के बाद शनिवार को एक समझौते पर सहमति के साथ संपन्न हुआ। इस शिखर सम्मेलन में लगभग 200 देशों के वार्ताकारों ने हिस्सा लिया। यह समझौता जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को ‘‘चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के बजाय, इसके उपयोग को चरणबद्ध तरीके से कम करने’’ के भारत के सुझाव को मान्यता देता है।

ग्लासगो सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दुनिया को इस वास्तविकता को स्वीकार करने की जरूरत है कि वर्तमान जलवायु संकट विकसित देशों में अस्थिर जीवन शैली और बेकार खपत पैटर्न से उत्पन्न हुआ है।

यादव ने रविवार को ब्लॉग में लिखा, ‘‘शिखर सम्मेलन भारत के दृष्टिकोण के लिहाज से सफल साबित हुआ क्योंकि हमने विकासशील दुनिया की चिंताओं और विचारों को काफी संक्षिप्त और स्पष्ट रूप से व्यक्त किया और सामने रखा। भारत ने मंच पर एक रचनात्मक बहस और न्यायसंगत एवं न्यायपूर्ण समाधान का मार्ग प्रस्तुत किया।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हालांकि, सीओपी26 आम सहमति से दूर रहा। भारत ने यह सुनिश्चित किया कि वर्तमान जलवायु संकट मुख्य रूप से विकसित देशों में अस्थिर जीवन शैली और बेकार खपत पैटर्न से उत्पन्न हुआ है। दुनिया को इस वास्तविकता को जागृत करने की जरूरत है।’’

मंत्री ने ब्लॉग 'सीओपी 26 डायरी' में लिखा है कि भारत ने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए अंतररष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (सीडीआरआई) और ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन सन ग्रिड’ बनाने में सक्रिय रूप से अग्रणी भूमिका निभायी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी भूमिका निभाने के बाद, भारत ने शिखर सम्मेलन में इस निर्णायक दशक में विकसित दुनिया से ठोस कार्रवाई करने और प्रतिबद्धताओं को कार्यों में बदलने के लिए कहा।’’

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के सबसे बड़े स्रोत कोयले की शक्ति को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के बजाय, चरणबद्ध तरीके से कम करने के संबंध में किये गए परिवर्तन के लिए भारत की कई देशों द्वारा आलोचना की गई है। यादव ने कहा कि जीवाश्म ईंधन और उनके उपयोग ने दुनिया के कुछ हिस्सों को उच्च स्तर की वृद्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब भी, विकसित देशों ने कोयले के इस्तेमाल को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया है। यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) सभी स्रोतों से जीएचजी उत्सर्जन को कम करने के लिए संदर्भित करता है। यूएनएफसीसीसी किसी विशेष स्रोत पर निर्देशित नहीं है। विकासशील देशों का वैश्विक कार्बन बजट में उचित हिस्से का अपना अधिकार है और उन्हें इस दायरे में जीवाश्म ईंधन के जिम्मेदार उपयोग का हक है।’’

मंत्री ने कहा कि पेरिस समझौते में निहित जलवायु के अनुकूल जीवन शैली और जलवायु न्याय जलवायु संकट को हल करने की कुंजी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आज गर्व से कह सकते हैं कि भारत एकमात्र जी20 राष्ट्र है, जो पेरिस समझौते के तहत उल्लिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने की राह पर है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के बारे में और इसके बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं, जलवायु वित्त पर प्रतिबद्धता की कमी परेशानी का सबब है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु वित्त और शमन प्रयासों के बीच एक व्यापक बेमेल है। विकासशील देशों को कार्यान्वयन सहायता के साधनों का रिकॉर्ड अब तक निराशाजनक रहा है। भारत आगे विकासशील देशों को वित्त और प्रौद्योगिकी सहायता में बदलाव की आशा करता है।’’

मंत्री ने आशा व्यक्त की कि दुनिया जलवायु संकट की तात्कालिकता की ओर बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख और बिके 14.20 करोड़, कौन हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर?

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंदा, दीपेश देवेंद्रन ने झटके 5 विकेट, विरोधी टीम 93 रनों पर ढेर

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

विश्व अधिक खबरें

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल