भारत और फिलिस्तीन ने इन क्षेत्रों में किए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 10, 2018 22:18 IST2018-02-10T22:18:17+5:302018-02-10T22:18:37+5:30

बेथलेहम के बेत सहौर में 30 लाख डॉलर की लागत से एक भारत-फिलिस्तीन सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

India and palestine sign six infrastructure agreements | भारत और फिलिस्तीन ने इन क्षेत्रों में किए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और फिलिस्तीन ने इन क्षेत्रों में किए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

फिलिस्तीन के लिए एक प्रमुख विकास सहायता साझेदार के रूप में भारत की भूमिका को ध्यान में रखते हुए, दोनों पक्षों ने यहां शनिवार (10 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच एक द्विपक्षीय बैठक के बाद, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। बेथलेहम के बेत सहौर में 30 लाख डॉलर की लागत से एक भारत-फिलिस्तीन सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

दूसरा समझौता ज्ञापन महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 'तुराथी' नामक भारत-फिलिस्तीन केंद्र के निर्माण के लिए किया गया, जिसकी लागत पांच करोड़ डॉलर है। एक अन्य समझौता ज्ञापन पांच लाख डॉलर की लागत से रामल्लाह में एक नेशनल प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना के लिए किया गया।

तुबास प्रांत के तमनून गांव और मुथालथ अल शौहादा गांव में दो स्कूलों के निर्माण के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनकी लागत क्रमश: 11 लाख डॉलर और 10 लाख डॉलर है। अबू दीस में जवाहर लाल नेहरू स्कूल फॉर बॉयज पर एक अतिरिक्त मंजिल के निर्माण के लिए एक छठे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

प्रधानमंत्री मोदी यहां तीन घंटों के दौरे पर सुबह पहुंचे। वह फिलिस्तीन आनेवाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी पश्चिम एशिया और खाड़ी के तीन देशों के दौरे के पहले चरण में फिलिस्तीन पहुंचे। उनके दौरे का अगला पड़ाव संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान हैं।

Web Title: India and palestine sign six infrastructure agreements

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे