भारत में कोविड-19 रोधी टीकों का उत्पादन बढ़ने से बहुत फायदा हो सकता है : अमेरिकी प्रशासन

By भाषा | Updated: June 4, 2021 11:16 IST2021-06-04T11:16:01+5:302021-06-04T11:16:01+5:30

Increased production of anti-Kovid-19 vaccines in India can be of great benefit: US administration | भारत में कोविड-19 रोधी टीकों का उत्पादन बढ़ने से बहुत फायदा हो सकता है : अमेरिकी प्रशासन

भारत में कोविड-19 रोधी टीकों का उत्पादन बढ़ने से बहुत फायदा हो सकता है : अमेरिकी प्रशासन

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, चार जून अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 रोधी टीकों का निर्माण बढ़ने से सीमा पार भी संक्रमण से निपटने में मदद मिल सकती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत वैश्विक महामारी से काफी प्रभावित है। वस्तुतः भारतीय समाज में कोई भी इस भयानक विपदा से अछूता नहीं रहा है। इसलिए हम भारत में उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देने को कह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में उत्पादन बढ़ाने का कदम, भारत की सीमा पार भी कारगर साबित हो सकता है। इसलिए ही यह व्यवस्था और क्वाड के संदर्भ में इसकी घोषणा की गई थी।’’

इस साल की शुरुआत में क्वाड शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने भारत के कोविड-19 रोधी टीकों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया गया था।

क्वाड में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं।

अमेरिका अभी तक कोविड-19 संबंधी सहायता के लिए भारत को 50 करोड़ डॉलर की मदद कर चुका है। इसमें सरकार की ओर से दिए गए 10 करोड़ डॉलर भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह देखकर काफी खुशी हो रही है कि अमेरिकी सरकार और निजी क्षेत्र ने मिलकर जरूरत के समय भारत की करीब 0.5 अरब डॉलर की मदद की है।’’

वहीं, बाइडन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि वह भारत सहित अन्य देशों को 2.5 करोड़ टीके भेजेगा।

प्राइस ने कहा, ‘‘ प्रशासन अन्य 5.5 करोड़ टीके इस महीने के अंत तक विदेश भेजेगा।’’

उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में इस संबंध में घोषणा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increased production of anti-Kovid-19 vaccines in India can be of great benefit: US administration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे