(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 21 मार्च कोविड-19 महामारी की नई लहर की चिंताओं के बीच नेपाल की सरकार ने रविवार को नागरिकों से सामाजिक जमावड़ों से बचने और एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील की।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में पिछले 24 घंटे में 77 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275,906 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर जागेश्वर गौतम ने एक बयान में लोगों से सम्मेलनों, बैठकों और भोजों में हिस्सा लेने से बचने की अपील की ताकि इस खतरनाक वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
गौतम ने लोगों से मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।