चीन: प्रोग्रामर्स की थकान दूर करने के लिए टेक कंपनियाँ कर रही हैं खूबसूरत महिलाओं की भर्ती

By भारती द्विवेदी | Updated: April 27, 2018 15:35 IST2018-04-27T15:35:04+5:302018-04-27T15:35:04+5:30

साल 2015 में चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने प्रोग्रामर मोटिवेटर के लिए विज्ञापन दिया था। जिसमें  लड़कियो के लिए शानदार लुक की बात कही गई थी। हालांकि चीन में सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने उस ऐड को डिलीट कर दिया था। 

In order to reduce the exertion of programmers, tech companies are recruiting beautiful women in China | चीन: प्रोग्रामर्स की थकान दूर करने के लिए टेक कंपनियाँ कर रही हैं खूबसूरत महिलाओं की भर्ती

चीन: प्रोग्रामर्स की थकान दूर करने के लिए टेक कंपनियाँ कर रही हैं खूबसूरत महिलाओं की भर्ती

नई दिल्ली, 27 अप्रैल: चीन के टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की थकान और तनाव दूर करने के लिए एक अजीब फैसला लिया है। वो आकर्षक महिलाओं की तलाश करे रहे हैं, जो कि उनके प्रोग्रामर को आकर्षित करे। काम के दौरान उन्हें मसाज या हल्के-फुल्के चैट कर उनके तनाव को दूर करें। हायर की जानेवाली इन महिलाओं का आईटी सेक्टर या टेक्नोलॉजी से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। 

चीन में इन महिलाओं के लिए 'प्रोग्रामर मोटिवेटर' बुलाया जाता है। जॉब सर्च वेबसाइट बायडू बैपिन द्वारा चलए जा रहे विज्ञापन के मुताबिक सात कंपनियों ने 'प्रोग्रामर मोटिवेटर' जॉब के लिए ऐड दिया है। इन सातों कंपनियों में ज्यादातर स्टार्टअप्स हैं। साथ ही इनमें से कितनी कंपनियों ने प्रोग्रामर मोटिवेटर्स की भर्ती की है, इसका पता नहीं चल पाया है।

हालांकि चीन में शेन यू नाम की महिला पहले से ही एक कंज्यूमर फाइनैंस कंपनी के लिए प्रोग्रामर मोटिवेटर का काम कर रही हैं। पेइचिंग यूनिवर्सिटी से सिविल इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली शेन कहती हैं कि वो अपने जॉब को बिल्कुल ही सेक्सिट नहीं मानती हैं। शेन की कंपनी के कर्मचारियों का भी मानना है कि शेन के आने बाद से माहौल में सकारत्मकता आई है और काम अच्छा हो रहा है।

साल 2015 में चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने प्रोग्रामर मोटिवेटर के लिए विज्ञापन दिया था। जिसमें  लड़कियो के लिए शानदार लुक की बात कही गई थी। हालांकि चीन में सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने उस ऐड को डिलीट कर दिया था। 

Web Title: In order to reduce the exertion of programmers, tech companies are recruiting beautiful women in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन