अफगानिस्तान: हजारों लोग करते रहे हवाई जहाज का इंतेजार, कमांडो की पत्नी को अकेले ले उड़ा प्लेन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2021 16:47 IST2021-08-21T16:03:46+5:302021-08-21T16:47:23+5:30

घटना बताने वाला शख्स पॉल पेन फार्थिंग है वे एक पूर्व रॉयल मरीन कमांडो हैं। उन्होंने बताया जब हजारों लोग रोज काबुल हवाई अड्डे पर देश छोड़ने का इंतेज़ार कर रहे थे तब उनकी वाइफ भी वहां फंसी हुई थी। दूसरे लोगों की तरह उन्हें भी अफगानिस्तान छोड़ने की जल्दी थी। लेकिन जब प्लेन आई तो उन्हें अकेले ही उनके देश नार्वे भेजा गया।

In Afghanistan Thousands of people waited for the plane and plane took the commando's wife alone | अफगानिस्तान: हजारों लोग करते रहे हवाई जहाज का इंतेजार, कमांडो की पत्नी को अकेले ले उड़ा प्लेन

पूर्व रॉयल मरीन के कमांडो ने बताया कि उनकी वाइफ को अकेले ही उनके देश नार्वे ले जाया गया।

Highlightsदुनियाभर के देश अपने नागरिकों के लिए विमान भेज रहे हैं ताकि उनके नागरिक सुरक्षित घर वापसी कर सकेफार्थिंग की पत्नी सी- 17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमान में सवार होकर नार्वे जा रही थी और ये विमान लगभग खाली ही था

अफगानिस्तान में जब से तालिबान का कब्जा हुआ है तभी से वहां अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं। लोग जान पे खेलकर अपना देश छोड़ रहे हैं, कभी प्लेन पर लटकने की तस्वीरें झकझोर देती हैं तो कभी अफगानी महिलाओं द्वारा अपने ही बच्चों को कटिली झाड़ियों पर फेकना मानवता की इस बड़ी त्रासदी को दर्शाता है।

दुनियाभर के देश अपने नागरिकों के लिए विमान भेज रहे हैं ताकि उनके नागरिक सुरक्षित घर वापसी कर सके। ऐसे में कई बार विमान खाली ही उड़ान भर रहे हैं। वहीं पूर्व रॉयल मरीन के कमांडो ने बताया कि उनकी वाइफ को अकेले ही उनके देश नार्वे ले जाया गया।

घटना बताने वाला शख्स पॉल पेन फार्थिंग है वे एक पूर्व रॉयल मरीन कमांडो हैं। उन्होंने बताया जब हजारों लोग रोज काबुल हवाई अड्डे पर देश छोड़ने का इंतेज़ार कर रहे थे तब उनकी वाइफ भी वहां फंसी हुई थी। दूसरे लोगों की तरह उन्हें भी अफगानिस्तान छोड़ने की जल्दी थी। लेकिन जब प्लेन आई तो उन्हें अकेले ही उनके देश नार्वे भेजा गया।

फार्थिंग की पत्नी सी- 17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमान में सवार होकर नार्वे जा रही थी और ये विमान लगभग खाली ही था। पॉल ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा की यहां से हर घंटे विमान उड़ान भर रहे हैं, भले ही वो भरे हों या नहीं। काबुल एयरपोर्ट के अंदर का हाल बताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को एयरपोर्ट के अंदर जाने ही नहीं दिया जा रहा है।

पॉल ने कहा कि हम वहां कई लोगों को छोड़ रहे हैं, कितने ही लोग अफगानिस्तान छोड़कर किसी भी मुल्क जाने की सोच रहे हैं और लगातार एयरपोर्ट पर जमे हुए हैं। फार्थिंग ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि रात में एयरपोर्ट जाने में खतरा था वहां हजारों की भीड़ थी। उनके इस बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे हालातों को लेकर चिंता जताई और लिखा की आखिरकार उन्हें अकेले क्यों जाने दिया गया जबकि पूरा प्लेन खाली था।

Web Title: In Afghanistan Thousands of people waited for the plane and plane took the commando's wife alone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे