इमरान खान ने की असेंबली भंग करने की सिफारिश, कहा- भ्रष्टाचारी तय नहीं करेंगे पाकिस्तान का भविष्य
By विनीत कुमार | Updated: April 3, 2022 13:54 IST2022-04-03T13:32:33+5:302022-04-03T13:54:26+5:30
इमरान खान ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में असेंबली को भंग करने की सिफारिश कर दी है। उन्होंने पाकिस्तानी जनता के नाम संबोधन में कहा कि उन्होंने संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है।

इमरान खान ने पाकिस्तान में संसद भंग करने की सिफारिश की (फोटो- ट्विटर)
इस्लामााद: पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी जनता को संबोधित करते हुए रविवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से असेंबली को भंग करने की सिफारिश कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ विदेशी साजिश हुई है। उन्होंने पाकिस्तान की आवाम से कहा कि वे अब नए चुनाव की तैयारी करे।
पाकिस्तानी जनता को संबोधित करने से ठीक पहले नेशनल असेंबली में इमरान को बड़ी राहत उस समय मिली जब डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 5 के खिलाफ करार देते हुए खारिज कर दिया।
स्पीकर के फैसले पर इमरान खान ने दी बधाई
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही स्थगित होने के बाद देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने डिप्टी स्पीकर के फैसले पर उन्हें बधाई दी। इमरान खान ने कहा कि डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश के आधार पर सत्ता परिवर्तन की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
“I have already sent my advise to President to dissolve Assemblies”-@ImranKhanPTI#PrimeMinisterImranKhanpic.twitter.com/lctulMOg06
— PTI (@PTIofficial) April 3, 2022
इमरान ने कहा कि उन्हें कई लोगों से संदेश मिल रहे थे जो इन हालात से चिंतित थे। इमरान ने कहा कि ये लोग कह रहे थे 'देशद्रोह' देश के लोगों के सामने किया जा रहा है। इमरान ने आगे कहा, 'मैं कहना चाहता हूं, 'घबराना नहीं है। खुदा पाकिस्तान पर नजर रख रहे हैं।'
'भ्रष्टाचारी पाकिस्तान का भविष्य तय नहीं करेंगे'
इमरान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने की सलाह के साथ लिखा है। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट्स को जनता के पास जाना चाहिए और चुनाव होने चाहिए ताकि लोग तय कर सकें कि वे सत्ता में किसे चाहते हैं।
प्रधानमंत्री इमरान ने कहा कि 'अरबों रुपये' जो सांसदों के वोटों को 'खरीदने' के लिए खर्च किए गए थे, अब बर्बाद हो जाएंगे। इमरान ने कहा कि बिके हुए ऐसे लोगों को इन पैसों को अब अनाथालयों और गरीबों को दान कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'जनता चुनाव की तैयारी करें। कोई भी भ्रष्ट ताकत तय नहीं करेगी कि देश का भविष्य क्या होगा। जब विधानसभाएं भंग हो जाएंगी, तो अगले चुनाव और कार्यवाहक सरकार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।'