पाकिस्तान: इमरान खान ने बुलाई PTI संसदीय बोर्ड की मीटिंग, मंगलवार को होगी ये अहम बैठक

By रुस्तम राणा | Updated: April 4, 2022 15:50 IST2022-04-04T15:38:48+5:302022-04-04T15:50:06+5:30

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसदीय बोर्ड की बैठक में इमरान खान अध्यक्षता करेंगे और अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार किया जाएगा।

Imran Khan has summoned a meeting of PTI Parliamentary Board on Tuesday | पाकिस्तान: इमरान खान ने बुलाई PTI संसदीय बोर्ड की मीटिंग, मंगलवार को होगी ये अहम बैठक

पाकिस्तान: इमरान खान ने बुलाई PTI संसदीय बोर्ड की मीटिंग, मंगलवार को होगी ये अहम बैठक

Highlightsसूत्रों के अनुसार, बैठक में होगी आगामी चुनाव में टिकट बांटने को लेकर चर्चा इमरान खान करेंगे संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता इमरान ने कहा- खरीदे हुए सदस्यों से सत्ता पाना चाहता है विपक्ष

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मचे संवैधानिक संकट के बीच इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग कल, मंगलवार को होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसदीय बोर्ड की बैठक में इमरान खान अध्यक्षता करेंगे और अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार किया जाएगा। यानी इमरान खान यह मान चुके हैं कि 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए चुनाव होगा। 

हालांकि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में मामले की अहम सुनवाई जारी है। कोर्ट आज ही संवैधानिक संकट को  लेकर अपना फैसला सुनाएगा। दरअसल 3 अप्रैल को नेशनल असेंबली के भंग कर दिए जाने के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले पर सुनवाई फिर से शुरू कर दी, जिसमें पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि वे आज इस मामले पर एक उचित आदेश जारी करेंगे।

इमरान खान ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खान ने कहा, विपक्ष खरीदे हुए सदस्यों में सत्ता पाना चाहता है। मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने को लेकर इमरान ने विपक्ष को निशाना साधा है। उन्होंने कहा, विपक्ष सुप्रीम कोर्ट क्यों चला गया? ये अपने ऊपर से केस हटाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। क्रिकेट की भाषा में उन्होंने कहा कि ये अंपायर की मदद से मैच जीतना चाहते हैं। ये देश का पैसा बाहर भेजना चाहते हैं। 
 

Web Title: Imran Khan has summoned a meeting of PTI Parliamentary Board on Tuesday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे