पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, आईएमएफ ने 3 अरब डॉलर के कर्ज को दी मंजूरी

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 13, 2023 10:16 IST2023-07-13T10:15:05+5:302023-07-13T10:16:41+5:30

बयान में कहा गया, "यह व्यवस्था पाकिस्तान के लिए एक चुनौतीपूर्ण आर्थिक मोड़ पर है। एक कठिन बाहरी वातावरण, विनाशकारी बाढ़ और नीतिगत गलत कदमों के कारण बड़े राजकोषीय और बाह्य घाटे, मुद्रास्फीति में वृद्धि और वित्त वर्ष 2013 में आरक्षित बफ़र्स में कमी आई है।"

IMF Approves 3 Billion Dollar Bailout For Pakistan | पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, आईएमएफ ने 3 अरब डॉलर के कर्ज को दी मंजूरी

(फाइल फोटो)

Highlightsअंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बोर्ड ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर के कर्ज की मंजूरी दे दी हैआईएमएफ ने कहा है कि वह पाकिस्तान को तुरंत लगभग 1.2 बिलियन डॉलर का वितरण करेगा।धन की पहली किश्त वितरित करने से पहले बोर्ड की मंजूरी की आवश्यकता थी, बाकी रकम बाद में किश्तों में आनी थी।

इस्लामाबाद: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बोर्ड ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर के कर्ज की मंजूरी दे दी है। आईएमएफ ने कहा है कि वह पाकिस्तान को तुरंत लगभग 1.2 बिलियन डॉलर का वितरण करेगा। धन की पहली किश्त वितरित करने से पहले बोर्ड की मंजूरी की आवश्यकता थी, बाकी रकम बाद में किश्तों में आनी थी।

आईएमएफ ने  एक बयान में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने अधिकारियों के आर्थिक स्थिरीकरण कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान के लिए एसडीआर 2,250 मिलियन (लगभग 3 अरब डॉलर, या कोटा का 111 प्रतिशत) की राशि के लिए 9 महीने की स्टैंड-बाय व्यवस्था (एसबीए) को मंजूरी दे दी।" 

बयान में कहा गया, "यह व्यवस्था पाकिस्तान के लिए एक चुनौतीपूर्ण आर्थिक मोड़ पर है। एक कठिन बाहरी वातावरण, विनाशकारी बाढ़ और नीतिगत गलत कदमों के कारण बड़े राजकोषीय और बाह्य घाटे, मुद्रास्फीति में वृद्धि और वित्त वर्ष 2013 में आरक्षित बफ़र्स में कमी आई है।"

Web Title: IMF Approves 3 Billion Dollar Bailout For Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे