अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी, अगर हमला किया तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं, यूक्रेन संकट के बीच बोलीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति

By अनिल शर्मा | Published: February 19, 2022 07:37 AM2022-02-19T07:37:13+5:302022-02-19T08:21:33+5:30

If Russia attacks we are ready to answer said US Vice President amid Ukraine crisis | अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी, अगर हमला किया तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं, यूक्रेन संकट के बीच बोलीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति

अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी, अगर हमला किया तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं, यूक्रेन संकट के बीच बोलीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार की रात अमेरिका के सहयोगी देशों के राष्ट्र प्रमुखों से बातचीत की कमाल हैरिस ने रूस को चेतावनी दी कि यदि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन पर हमला करते हैं तो जवाब दिया जाएगा

म्यूनिखः यूक्रेन को लेकर बढ़ते संकट के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को नाटो की एकता का झंडा बुलंद किया और रूस को चेतावनी दी कि यदि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन पर हमला करते हैं तो अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी कठोर पाबंदियों के साथ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटनबर्ग के साथ बैठक में हैरिस ने संकट के समय गठबंधन द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। हैरिस ने स्टोलटनबर्ग से कहा, ‘‘हम कूटनीति के पक्षधर हैं और ऐसा ही चाहते हैं क्योंकि यह रूस के साथ हुई हमारी बातचीत बातचीत से जुड़ा है, लेकिन हम इसे लेकर भी प्रतिबद्ध हैं कि, अगर रूस आक्रामक रवैया अपनाता है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि इसको लेकर कड़ी पाबंदियां लगें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि इस संबंध में गठबंधन (नाटो) मजबूत है।’’

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार की रात अमेरिका के सहयोगी देशों के राष्ट्र प्रमुखों से बातचीत की है। जिसमें यूक्रेन में आर्थिंक संकट और नाटो देश की रक्षा को लेकर चर्चा की गई। तनाव कितनी तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गुरुवार रात तमाम काम छोड़कर वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क पहुंचे। यहां उन्होंने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग में हिस्सा लिया। कहा- रूस के राष्ट्रपति हमें साफ-साफ बताएं और वादा करें कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे।

लुहान्स्का में शक्तिशाली विस्फोट

उधर, रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच, लुहान्स्क में एक "शक्तिशाली विस्फोट" हुआ। स्पुतनिक के मुताबिक विस्फोट गैस पाइपलाइन ड्रुजबा में हुआ और एक भीषण आग लग गई। स्थानीय स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, "लिहांस्कगास" का प्रबंधन करने वाले गैस बुनियादी ढांचे ने एक बयान में कहा कि आपातकालीन दल अब साइट पर मौजूद हैं।

Web Title: If Russia attacks we are ready to answer said US Vice President amid Ukraine crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे