अफगानिस्तान में समावेशी सरकार नहीं बनी तो हो सकता है गृह युद्ध: इमरान खान
By भाषा | Updated: September 21, 2021 23:59 IST2021-09-21T23:59:19+5:302021-09-21T23:59:19+5:30

अफगानिस्तान में समावेशी सरकार नहीं बनी तो हो सकता है गृह युद्ध: इमरान खान
इस्लामाबाद, 21 सितंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को तालिबान से एक समावेशी सरकार बनाने का आह्वान किया और आगाह किया कि ऐसा नहीं होने पर अफगानिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है और देश आतंकवादियों के लिए एक ‘‘आदर्श जगह’’ बन सकता है।
खान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को शिक्षा लेने से रोकना गैर इस्लामिक होगा। खान ने ‘बीबीसी’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि वे सभी गुटों को शामिल नहीं करेंगे तो देर सबेर उन्हें गृह युद्ध झेलना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब होगा अस्थिर, अराजक अफगानिस्तान और यह आतंकवादियों के लिए एक आदर्श जगह होगी। यह चिंता का विषय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।