लाइव न्यूज़ :

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दौरे से पहले की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं', लेकिन अभी नहीं करेंगे बड़ी डील

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 19, 2020 08:45 IST

डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आ रहे हैं। 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। 

Open in App
ठळक मुद्देडोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी यात्रा से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि वह पीएम मोदी को बहुत पसंद करते हैं। ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और आयोजन स्थल के बीच हम (ट्रंप और मोदी) 70 लाख लोगों से मिलने वाले हैं।' उन्होंने मोटेरा स्टेडियम को लेकर कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है और बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

उन्होंने आगे कहा, 'हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन मैं इस बड़े सौदे को वास्तव में बचाकर रखना चाहता हैं, हो सकता है कि चुनावों से पहले यह समझौता किया जाए, लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा।' गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बता चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आ रहे हैं। 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। 

ट्रंप प्रसिद्ध गांधी आश्रम जाएंगे और नरेंद्र मोदी के साथ 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों नेता मोटेरा में एक नये क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी एक साथ करीब 22 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगे, जोकि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शुरू होकर साबरमती आश्रम और इंदिरा ब्रिज होते हुए मोटेरा स्टेडियम तक जाएगा। पटेल ने कहा कि एनएसजी की एंटी स्नाइपर टीम भी रूट पर तैनात रहेगी। 

इस दौरान खोजी और बम निरोधक दस्ते पहले से ही पूरे रूट की पड़ताल में जुटे हैं। होटलों में ठहरे नए मेहमानों की जानकारी जांचने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, खासतौर पर विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। 

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

भारतपीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा- 'उनका जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति'

भारतAndhra Pradesh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने बस हादसे पर जताया शोक, पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये