अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी यात्रा से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि वह पीएम मोदी को बहुत पसंद करते हैं। ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और आयोजन स्थल के बीच हम (ट्रंप और मोदी) 70 लाख लोगों से मिलने वाले हैं।' उन्होंने मोटेरा स्टेडियम को लेकर कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है और बहुत ही रोमांचक होने वाला है।
उन्होंने आगे कहा, 'हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन मैं इस बड़े सौदे को वास्तव में बचाकर रखना चाहता हैं, हो सकता है कि चुनावों से पहले यह समझौता किया जाए, लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा।'
ट्रंप प्रसिद्ध गांधी आश्रम जाएंगे और नरेंद्र मोदी के साथ 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों नेता मोटेरा में एक नये क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी एक साथ करीब 22 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगे, जोकि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शुरू होकर साबरमती आश्रम और इंदिरा ब्रिज होते हुए मोटेरा स्टेडियम तक जाएगा। पटेल ने कहा कि एनएसजी की एंटी स्नाइपर टीम भी रूट पर तैनात रहेगी।
इस दौरान खोजी और बम निरोधक दस्ते पहले से ही पूरे रूट की पड़ताल में जुटे हैं। होटलों में ठहरे नए मेहमानों की जानकारी जांचने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, खासतौर पर विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।