मैंने शानदार अर्थव्यवस्था बनाई जिसे चीन से आई बीमारी ने भयावह तरीके से प्रभावित किया: ट्रंप
By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:10 IST2020-11-03T23:10:50+5:302020-11-03T23:10:50+5:30

मैंने शानदार अर्थव्यवस्था बनाई जिसे चीन से आई बीमारी ने भयावह तरीके से प्रभावित किया: ट्रंप
(ललित के झा)
वाशिंगटन, तीन नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई थी जिसे चीन से आई बीमारी ने भयावह तरीके से प्रभावित किया।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे मतदान के बीच ट्रंप ने यह टिप्पणी की है।
चुनाव वाले दिन दिए अपने पहले साक्षात्कार में ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘हमने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनाई लेकिन इसे चीन से आई किसी चीज ने बुरी तरह प्रभावित किया और यह नहीं होना चाहिए था।’’
कोरोना वायरस महामारी के लिए ट्रंप बार-बार चीन को दोष देते हैं। महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है।
इस साक्षात्कार में ट्रंप ने लॉकडाउन के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इस फैसले के कारण कई जिंदगियां बचाई जा सकीं।