लंदन में हैदराबाद की छात्रा की हत्या, ब्राजीलियाई शख्स ने चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

By अंजली चौहान | Updated: June 14, 2023 16:58 IST2023-06-14T16:55:56+5:302023-06-14T16:58:21+5:30

लंदन में एक भारतीय महिला छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Hyderabad student murdered in London stabbed to death by Brazilian man | लंदन में हैदराबाद की छात्रा की हत्या, ब्राजीलियाई शख्स ने चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

फाइल फोटो

Highlightsलंदन में एक भारतीय छात्रा की हत्या हो गई मंगलवार को 27 वर्षीय हैदराबाद की रहने वाली महिला की हत्या ब्राजील के रहने वाले रूममेट ने महिला की हत्या की

लंदन के वेंबली में हैदराबाद की 27 वर्षीय महिला कोंथम तेजस्विनी निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोंथम की रूममेट ब्राजीलियाई शख्स ने उनकी चाकू घोंप कर बेरहमी से हत्या कर दी। हैदराबाद की रहने वाली कोंथम लंदन में उच्च स्तरीय पढ़ाई के सिलसिले में रह रही थी। 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की है। यह वारदात रिहायशी इलाके में घटित हुई। घटना वेम्बली में नील क्रिसेंट पर हुई।

दो भारतीय महिलाओं पर हुआ हमला 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, ब्राजीलियाई शख्स ने दो भारतीय महिलाओं पर चाकू से जानलेवा हमला किया था जिसमें 27 वर्षीय तेजस्विनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 28 वर्षीय दूसरी महिला को चोटे आई लेकिन वह बच गई और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। 

एक हफ्ते पहले ही आया था आरोपी 

जानकारी के अनुसार, भारतीय महिलाओं पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी वहां एक सप्ताह से भी कम समय से रह रहा था।

हैदराबाद में रहने वाले तेजस्विनी के चचेरे भाई विजय ने खुलासा किया कि कथित अपराधी एक ब्राजीलियाई व्यक्ति था जो हाल ही में साझा आवास में शामिल हुआ था। तेजस्विनी अपनी सहेलियों सहित उसी स्थान पर रहने लगी।

आरोपी वहां एक सप्ताह से भी कम समय से रह रहा था। तेजस्विनी ने अपनी मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए पिछले साल मार्च में लंदन की यात्रा की थी।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि दो लोगों को जिसमें एक 24 वर्षीय पुरुष और 23 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक अतिरिक्त संदिग्ध 23 वर्षीय व्यक्ति को भी पकड़ा गया है।

मेट स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर लिंडा ब्रैडली ने एक बयान में कहा, "यह एक तेजी से आगे बढ़ने वाली जांच रही है और मैं इस आदमी के बारे में जानकारी के लिए हमारी अपील को साझा करने के लिए जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा। वह अब हिरासत में है।

उन्होंने कहा, "मैं इस घटना से समुदाय में महत्वपूर्ण चिंता को पहचानती हूं और मैं जनता को आश्वस्त करना चाहती हूं कि गुप्तचरों की एक समर्पित टीम यह पता लगाने के लिए काम कर रही है कि क्या हुआ था।"

Web Title: Hyderabad student murdered in London stabbed to death by Brazilian man

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे