अमेरिका में तूफान इडा ने मचायी तबाही, 45 लोगों की मौत

By भाषा | Published: September 3, 2021 10:05 AM2021-09-03T10:05:15+5:302021-09-03T10:05:15+5:30

Hurricane Ida wreaked havoc in America, 45 people died | अमेरिका में तूफान इडा ने मचायी तबाही, 45 लोगों की मौत

अमेरिका में तूफान इडा ने मचायी तबाही, 45 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क, तीन सितंबर (एपी) अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में तूफान इडा ने भारी तबाही मचा रखी है। तूफान के प्रभाव से बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया और इसके बाद आयी बाढ़ का पानी घरों और कारों में घुसने से 40 से अधिक लोग डूब गए। क्षेत्र में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन इतनी तीव्रता के साथ बाढ़ की उम्मीद नहीं थी। बुधवार रात से लेकर बृहस्पतिवार सुबह के बीच मेरीलैंड से कनेक्टिकट तक तूफान की चपेट में आने से 46 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी के गवर्नर डेमोक्रेटिक पार्टी से फिल मर्फी ने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी में 13 लोग मारे गए हैं जिनमें से 11 लोग भूतल अपार्टमेंट में पानी घुसने के कारण मारे गए हैं। उपनगर वेस्टचेस्टर काउंटी में तीन लोगों की जान गई है। अधिकारियों ने बताया कि पेन्सिलवेनिया में कम से कम पांच लोगों की जान गई है जिसमें तूफान के कारण गिरे एक पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि अन्य व्यक्ति अपनी पत्नी को सुरक्षित निकालने में मदद के दौरान कार के डूबने से मारा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hurricane Ida wreaked havoc in America, 45 people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New York City