लाइव न्यूज़ :

Hurricane Ida effect: अमेरिका में समुद्री तूफान Ida का कहर, न्यूयॉर्क बाढ़ से 41 लोगों की मौत, मेट्रो स्टेशनों में भरा पानी

By उस्मान | Updated: September 3, 2021 08:33 IST

न्यूयॉर्क में तूफान की वजह से आई बाढ़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग लापता हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देन्यूयॉर्क में तूफान की वजह से आई बाढ़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग लापतामेट्रो की पटरियों पर प्लेटफार्मों के नीचे तक भरान्यूयॉर्क में सैकड़ों उड़ानें रद्द 

अमेरिके में समुद्री तूफान इडा (Ida) ने तबाही मचा रखी है। खबर है कि न्यूयॉर्क में तूफान की वजह से आई बाढ़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग लापता हैं। 

प्लेटफार्मों में भरा पानीरिकॉर्ड बारिश की वजह से न्यूयॉर्क शहर में आई भयानक बाढ़ की वजह से सड़कें में तब्दील हो गई और मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया क्योंकि पानी पटरियों पर प्लेटफार्मों के नीचे तक भर गया था। कई घरों के बेसमेंट में पूरी तरह पानी भरा हुआ है।

न्यूयॉर्क में उड़ानें रद्द मेटोडिजा मिहाजलोव नाम के शख्स ने एएफपी से बात करते हुए बताया, 'मैं 50 साल का हूं और मैंने इतनी बारिश कभी नहीं देखी। मेरा मैनहट्टन रेस्तरां का बेसमेंट पानी से भर गया है। यह जंगल में रहने जैसा था, उष्णकटिबंधीय बारिश की तरह। अविश्वसनीय। इस साल सब कुछ बहुत अजीब हो रहा है।' लागार्डिया और जेएफके हवाई अड्डों के साथ-साथ न्यूयॉर्क में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। यहां वीडियो में बारिश के पानी से भरा एक टर्मिनल साफ नजर आ रहा है।

न्यू जर्सी में 23 लोगों की मौत, बेसमेंट में ही दर्दनाक मौत मैनहट्टन, द ब्रोंक्स और क्वींस सहित न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क बोरो में बाढ़ ने प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया है। सड़कों पर खड़े वाहन पानी में डूबे नजर आ रहा है। सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए अग्निशमन विभाग मदद में लगा हुआ है। 

गवर्नर फिल मर्फी ने संवाददाताओं को बताया कि न्यू जर्सी में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है। इन मौतों में से अधिकांश ऐसे व्यक्ति थे जो अपने वाहनों में फंस गए थे। न्यूयॉर्क शहर में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 ऐसे हैं जो अपने बेसमेंट से बाहर नहीं निकल सके। पीड़ितों की उम्र 2 से 86 साल के बीच थी।

न्यूयॉर्क में लगा आपातकाल की घोषणान्यूयॉर्क के एफडीआर ड्राइव और ब्रोंक्स रिवर पार्कवे बुधवार देर शाम तक जलमग्न थे। सबवे स्टेशनों और पटरियों पर बाढ़ का इतना पानी आ गया कि मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने सभी सेवाओं को निलंबित कर दिया। ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में मेट्रो सवार पानी से भरी कोच में सीटों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार देर रात न्यूयॉर्क शहर में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करते हुए कहा था, ‘हम आज रात शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भयंकर बाढ़ और सड़कों पर खतरनाक परिस्थितियों के साथ एक ऐतिहासिक मौसम की घटना का सामना कर रहे हैं।'

टॅग्स :USAबाढ़Flood
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

क्राइम अलर्टAnmol Bishnoi News Updates: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से अब तक 26 अरेस्ट, अप्रैल 2024 में सलमान खान आवास पर गोलीबारी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या

कारोबारClimate Conference: बेलेम से निकलेगी जलवायु में सुधार की राह?

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए