अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान को लेकर अलर्ट जारी, 15 लाख घर तबाह होने की आशंका

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 13, 2018 14:32 IST2018-09-13T09:04:25+5:302018-09-13T14:32:46+5:30

Hurricane Florence alert in US: फ्लोरेंस तूफान को लेकर अमेरिकी सरकार ने वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में रहने वाले लगभग 15 लाख से अधिक लोगों को अपना घर खाली करने का फरमान जारी किया है।

Hurricane Florence alert in america 15 million people to evacuate | अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान को लेकर अलर्ट जारी, 15 लाख घर तबाह होने की आशंका

अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान को लेकर अलर्ट जारी, 15 लाख घर तबाह होने की आशंका

अमेरिका, 13 सितंबर:अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान को लेकर कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया है। अमेरिकी सरकार ने उन शहरों को अलर्ट किया है जो समुद्र तटीय इलाकों के आसपास रहने वाले हैं। फ्लोरेंस तूफान को लेकर अमेरिकी सरकार ने वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में रहने वाले लगभग 15 लाख से अधिक लोगों को अपना घर खाली करने का फरमान जारी किया है।

बताया जा रहा है कि फ्लोरेंस तूफान इस सप्ताह के अंत तक आ सकता है। वहीं, एनएचसी के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में तूफान के चलते खतरनाक समुद्री लहरों के उठने की संभावना है। 

प्लोरेंस तूफान को कटैगरी-5 का तूफान बताया जा रहा है। इस दौरान तूफानी हवाएं 140 मील (220 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। अमेरिका के पूर्वी तटों, खासकर नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में पहुंच रहा है। मैरीलैंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में आपात स्थिति की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में आपात स्थिति की घोषणा की है। उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार को निर्धारित कई अभियान कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। 

एक तरफ जहां अमेरिका के वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में जहां फ्लोरेंस तूफान आने के आसार हैं, वहीं अगले हफ्ते टेनेसी, जॉर्जिया, वेस्ट वर्जीनिया, ओहियो, पेन्सिलवेनिया, मैरीलैंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने और बाढ़ आने की आशंका है। हालांकि अमेरिकी सरकार इसपर निगरानी रखे हैं। प्रभावित इलाकों में लोगों के हर संभव मदद की जा रही है।  

English summary :
Hurricane Florence latest updates in hindi. In the United States (US), alerts have been issued in several cities related to the Hurricane Florence. The US government has alerted the cities that are living near coastal areas. Due to Hurricane Florence, the US government has issued an order to vacate more than 1.5 million people living in the coastal areas of Virginia, North and South Carolina.


Web Title: Hurricane Florence alert in america 15 million people to evacuate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे