‘डोरियन’ तूफान मजबूत होकर चौथी श्रेणी में तबदील, 130 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2019 04:00 PM2019-08-31T16:00:56+5:302019-08-31T16:00:56+5:30

‘वेदर अंडरग्राउंड’ के निदेशक जेफ मास्टर्स ने कहा, ‘‘अभी उम्मीद है।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में आपात स्थिति घोषित कर दी है और आपदा-राहत प्रयासों के लिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को भी अधिकृत किया है।

Hurricane Dorian Is Now a Major Category 4 Storm | ‘डोरियन’ तूफान मजबूत होकर चौथी श्रेणी में तबदील, 130 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं

मियामी में अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘डोरियन’ पश्चिम की ओर बढ़ रहा है

Highlightsराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि ‘डोरियन’ तूफान के फ्लोरिडा तट के करीब पहुंचने के मद्देनजर उन्होंने पौलैंड की यात्रा रद्द कर दी है। तूफान ‘डोरियन’ के अटलांटिक में मजबूत होने की आशंका है। यह अटलांटिक में इस साल आया चौथा उष्णकटिबंधीय तूफान है।

अमेरिका के फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा ‘डोरियन’ तूफान मजबूत होकर चौथी श्रेणी में तबदील हो गया है, जो कि ‘अत्यंत खतरनाक’ की श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय तूफान केन्द्र (एनएचसी) ने बताया कि ‘डोरियन’ तूफान के दौरान 130 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे वह पांच स्तरीय पैमाने की चौथी श्रेणी में पहुंच गया।

एनएचसी ने कहा कि ‘डोरियन’ की तीव्रता हालांकि बढ़ रही है, लेकिन कुछ और अधिक विश्वसनीय कंप्यूटर मॉडलों ने इसके देरी से उत्तर की ओर पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है। ‘वेदर अंडरग्राउंड’ के निदेशक जेफ मास्टर्स ने कहा, ‘‘अभी उम्मीद है।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में आपात स्थिति घोषित कर दी है और आपदा-राहत प्रयासों के लिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को भी अधिकृत किया है।

ट्रंप ने ‘डोरियन’ तूफान के मद्देनजर पौलैंड की यात्रा की रद्द

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि ‘डोरियन’ तूफान के फ्लोरिडा तट के करीब पहुंचने के मद्देनजर उन्होंने पौलैंड की अपनी इस सप्ताहांत की यात्रा रद्द कर दी है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए इस सप्ताहांत अपनी जगह उप राष्ट्रपति माइक पेंस को पोलैंड भेजने का निर्णय लिया है कि संघीय सरकार के सभी संसाधन तूफान से निपटने के कार्य में लगे हों।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए यहां होना बहुत जरूरी है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह तूफान बहुत बड़ा होगा। माइक पोलैंड जा रहे हैं।’’ ‘डोरियन’ के सोमवार तक फ्लोरिडा तट पर पहुंचने की आशंका है। यह तूफान अपने साथ मूसलाधार बारिश और 209 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा लेकर आएगा।

ट्रंप शुक्रवार को पोलैंड रवाना होने वाले थे। उन्होंने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से यात्रा के रद्द होने के संबंध में बातचीत कर ली है। अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा है कि श्रेणी एक का तूफान पुएर्तो रिको से बढ़ता हुआ सोमवार को श्रेणी चार के तूफान में रूप में फ्लोरिडा पहुंचेगा जिससे कई लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि तूफान का मार्ग अभी स्पष्ट नहीं है इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तत्काल जाने के आदेश अभी नहीं दिए गए हैं। 

अटलांटिक में तूफान ‘डोरियन’ के मजबूत होने की आशंका

उष्णकटिबंधीय तूफान ‘डोरियन’ के अटलांटिक में मजबूत होने की आशंका है। यह अटलांटिक में इस साल आया चौथा उष्णकटिबंधीय तूफान है। मियामी में अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान ‘डोरियन’ पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और मंगलवार को सेंट्रल लेसर एंटिल्स के पास पहुंचने तक वह काफी मजबूत हो सकता है।

शनिवार रात 11 बजे (ईडीटी) तूफान का केंद्र बारबाडोस से लगभग 635 मील (1,022 किलोमीटर) दक्षिणपूर्व में स्थित था और 14 मील प्रति घंटे (22 किलोमीटर प्रति घंटे) पर पश्चिम की ओर बढ़ रहा था। अभी हालांक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

 

 

Web Title: Hurricane Dorian Is Now a Major Category 4 Storm

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे