नाइजीरिया में स्कूल पर हमले के बाद सैंकड़ों छात्र लापता

By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:23 IST2020-12-13T20:23:29+5:302020-12-13T20:23:29+5:30

Hundreds of students go missing after attack on school in Nigeria | नाइजीरिया में स्कूल पर हमले के बाद सैंकड़ों छात्र लापता

नाइजीरिया में स्कूल पर हमले के बाद सैंकड़ों छात्र लापता

लागोस (नाइजीरिया), 13 दिसंबर (एपी) नाइजीरिया के कैटसीना राज्य में एक माध्यमिक विद्यालय पर बंदूकधारियों के हमले के बाद सैंकड़ों छात्र लापता हो गए हैं। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।

कैटसीना पुलिस के प्रवक्ता गैम्बो ईसा ने एक बयान में कहा कि कंकारा में सरकारी विज्ञान माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार रात डाकुओं के बड़े समूह ने एके-47 राइफलों से गोलीबारी की थी।

ईसा ने कहा कि पुलिस और हमलावरों के बीच गोलीबारी चलती रही, जिससे छात्रों को स्कूल की दीवार फांदकर सुरक्षित भाग निकलने का मौका मिल गया।

उन्होंने कहा कि 400 छात्र लापता हैं जबकि 200 का पता लगाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि स्कूल में 600 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hundreds of students go missing after attack on school in Nigeria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे