सैकड़ों अफगान नागरिकों को अमेरिका में मानवीय आधार पर प्रवेश देने से इनकार किया गया

By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:02 IST2021-12-30T21:02:36+5:302021-12-30T21:02:36+5:30

Hundreds of Afghan citizens denied entry to the US on humanitarian grounds | सैकड़ों अफगान नागरिकों को अमेरिका में मानवीय आधार पर प्रवेश देने से इनकार किया गया

सैकड़ों अफगान नागरिकों को अमेरिका में मानवीय आधार पर प्रवेश देने से इनकार किया गया

बोस्टन (अमेरिका), 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने हाल के सप्ताह में मानवीय कारणों से देश में अस्थायी प्रवेश की मांग करने वाले सैकड़ों अफगान नागरिकों के आवेदन को खारिज कर दिया है, जिससे अफगानों और उनके समर्थकों को निराशा हुई है।

आव्रजन के पैरोकारों का कहना है कि जो बाइडन प्रशासन ने अगस्त में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगान नागरिकों की मदद के अपने वादे को पूरा नहीं किया है। टेक्सास की अटॉर्नी कैटलिन रोव ने कहा, ‘‘यह बहुत निराशाजनक है।’’ रोव ने कहा कि हाल में उनके पांच आवेदनों को नामंजूर कर दिया गया। इसमें एक आवेदन अफगान पुलिस अधिकारी का भी था जिसने अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी।

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईसी) को मानवीय आधार पर देश में आने की इजाजत के लिए 35,000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। यूएससीआईसी की प्रवक्ता विक्टोरिया पाल्मर ने इस सप्ताह बताया कि इन आवेदनों में से करीब 470 को खारिज कर दिया गया और 140 से ज्यादा आवेदनों को सशर्त मंजूरी दी गई है।

पाल्मर ने कहा कि मानवीय आधार पर प्रवेश देने के लिए हर साल विभिन्न देशों के नागरिकों से 2,000 आवेदन आते हैं और यूएससीआईसी औसतन करीब 500 आवेदन को मंजूरी देता है। पाल्मर ने कहा कि मानवीय आधार पर प्रवेश की व्यवस्था को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाता है और यह शरणार्थियों को अनुमति देने की प्रक्रिया से अलग है।

अमेरिका की सरकार ने सैनिकों की वापसी के बाद से 900 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों और 2200 अफगान नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला है। विदेश विभाग ने कहा है कि अफगानिस्तान से 95,000 लोगों को दूसरी जगह बसाने की व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए लोगों की पृष्ठभूमि की जांच और टीकाकरण की व्यवस्था की प्रक्रिया जारी है। यूएससीआईसी ने एक बयान में कहा कि अनुरोधों की व्यक्तिगत आधार पर समीक्षा की जाती है, जिसमें अमेरिकियों और अफगानों के करीबी रिश्तेदारों पर विचार किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hundreds of Afghan citizens denied entry to the US on humanitarian grounds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे