कोरोना वायरस किस तरह उत्परिवर्तन करता है, वैज्ञानिकों ने पता लगाया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:19 IST2021-02-04T17:19:15+5:302021-02-04T17:19:15+5:30

How the corona virus mutates, scientists discover | कोरोना वायरस किस तरह उत्परिवर्तन करता है, वैज्ञानिकों ने पता लगाया

कोरोना वायरस किस तरह उत्परिवर्तन करता है, वैज्ञानिकों ने पता लगाया

न्यूयॉर्क, चार फरवरी वैज्ञानिकों ने नोवेल कोरोना वायरस में उत्परिवर्तन के एक प्रतिरूप की पहचान की है जिसकी वजह से यह रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी एंटीबॉडी को चकमा देने में सफल रहता है।

इस अध्ययन में यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे।

अनुसंधानकर्ताओं ने अध्ययन के परिणामों में कहा है कि कोरोना वायरस अपने ‘जीनेटिक’ क्रम के ऐसे कुछ चुनिंदा हिस्सों को मिटा देता है जो इसकी स्पाइक प्रोटीन के आकार से संबंधित हैं।

‘स्पाइक प्रोटीन’ कोरोना वायरस का वह हिस्सा है जो इसे मेजबान कोशिकाओं को संक्रमित करने में सक्षम बनाता है और यह वायरस का वह हिस्सा भी है जिसके खिलाफ शरीर एंटीबॉडी उत्पन्न करता है।

अध्ययन के परिणाम ‘साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने विश्व के कई हिस्सों से एकत्र किए गए स्पाइक प्रोटीन के लगभग 1,50,000 जीन अनुक्रमों का अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस में उत्परिवर्तन के एक प्रतिरूप की पहचान की जिसकी वजह से यह रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी एंटीबॉडी को चकमा देने में सफल रहता है।

उन्होंने कहा कि अध्ययन के दौरान कम से कम नौ दृष्टांत मिले जहां कोविड रोगियों में इस तरह के स्वरूप उत्पन्न हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: How the corona virus mutates, scientists discover

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे