हांगकांग पुलिस ने वेबसाइट ‘स्टैंड न्यूज’ से जुड़े दो लोगों के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाये

By भाषा | Updated: December 30, 2021 14:58 IST2021-12-30T14:58:43+5:302021-12-30T14:58:43+5:30

Hong Kong police charge sedition charges against two people linked to website 'Stand News' | हांगकांग पुलिस ने वेबसाइट ‘स्टैंड न्यूज’ से जुड़े दो लोगों के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाये

हांगकांग पुलिस ने वेबसाइट ‘स्टैंड न्यूज’ से जुड़े दो लोगों के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाये

हांगकांग, 30 दिसंबर (एपी) हांगकांग पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोकतंत्र समर्थक एक वेबसाइट से जुड़े दो लोगों के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाए।

वेबसाइट ‘स्टैंड न्यूज’ ने एक दिन पहले ही कहा था कि कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी और सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद, अब उसकी वेबसाइट तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई नई सामग्री नहीं डाली जाएगी और उन्हें बंद किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस ने एक बयान में 33 और 52 वर्षीय दो पुरुषों के खिलाफ राजद्रोह सामग्री को प्रकाशित करने की साजिश करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, इन दोनों की पहचान उजागर नहीं की गई।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार ‘स्टैंड न्यूज’ के संपादकों चुंग पुई-कुएन और पैट्रिक लैम के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि वे कम्पनी के खिलाफ भी राजद्रोह का मामला दर्ज करेगी।

चुंग और लैम के अलावा, गायक डेनिस हो और पूर्व सांसद मार्गरेट न्गो सहित ‘स्टैंड न्यूज’ बोर्ड के चार अन्य पूर्व सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

लोकतंत्र समर्थक समाचार पत्र ‘एप्पल डेली’ के पूर्व सम्पादक चान पुई-मैन और चुंग की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong police charge sedition charges against two people linked to website 'Stand News'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे