हांगकांग नौका मामला: चीन में 10 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू

By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:26 IST2020-12-28T18:26:44+5:302020-12-28T18:26:44+5:30

Hong Kong ferry case: trial begins against 10 people in China | हांगकांग नौका मामला: चीन में 10 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू

हांगकांग नौका मामला: चीन में 10 लोगों के खिलाफ सुनवाई शुरू

बीजिंग, 28 दिसंबर (एपी) हांगकांग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के चीन के प्रयासों के बीच हांगकांग से एक नौका में सवार होकर भागने की कोशिश के संबंध में 10 लोगों पर दर्ज मामले की सुनवाई सोमवार को चीन में शुरू हो गई।

शेनझेन में जारी अभियोग पत्र के अनुसार बचाव पक्ष पर अवैध तरीके से सीमा पार करने के आरोप हैं जबकि दो पर इसके लिए योजना बनाने के अतिरिक्त आरोप हैं।

शेनझेन में यानतिआन जिला जन अदालत (यानतिआन डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट) ने बताया कि सोमवार दोपहर में सुनवाई शुरू हुई और अभी यह चल रही है। प्रवक्ता ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। नाम बताने से इनकार करना चीन के अदालतों के कर्मचारियों के बीच आम है। हांगकांग की सीमा के ठीक पार शेनझेन शहर है।

एसोसिएटेड प्रेस को '12 हांगकांगर्स कन्सर्न ग्रुप' ने बताया कि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें से सात के परिवार को अदालत द्वारा नियुक्त उनके वकीलों के फोन कॉल आए और सोमवार से सुनवाई शुरू होने की जानकारी मिली थी।

इस मामले में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बताया कि यह अभी प्रक्रिया में है। हालांकि उन्होंने सुनवाई शुरू होने की पुष्टि नहीं की।

झाओ ने दैनिक सम्मेलन में संवाददातओं से कहा, ‘‘ संबंधित लोगों को अवैध रूप से सीमा पार करने या अन्य लोगों को सीमा पार कराने में संयोजक बनने का संदेह है और कानून के अनुसार इन पर अभियोग चल रहा है।’’

इस मामले पर अमेरिकी दूतावास के एक बयान को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह चीन की ‘न्यायिक संप्रभुता’ में हस्तक्षेप है। इन 10 के अलावा दो नाबालिगों पर अलग से मुकदमा चलने की आशंका है। ये भी नाव पर सवार थे।

नौका ताइवान जा रही थी लेकिन बीच में ही चीनी तट रक्षक ने इन्हें 23 अगस्त को पकड़ लिया। इन 12 लोगों के परिवारों का कहना है कि उन्हें अपना वकील लाने से रोका गया है। वे इसे राजनीति से प्रेरित आरोप बता रहे हैं।

दोषी पाए जाने पर आरोपियों को एक साल की सजा सीमा पार करने और सात साल की सजा इस पूरी यात्रा को अमलीजामा पहनाने के लिए मिलेगा।

एमनेस्टी इंटरनेशनल हांगकांग के कार्यक्रम प्रबंधक लाम चाओ मिंग ने मुकदमे की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर संदेह जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong ferry case: trial begins against 10 people in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे