कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया

By भाषा | Published: November 29, 2020 06:14 PM2020-11-29T18:14:12+5:302020-11-29T18:14:12+5:30

Hong Kong decided to close school amid mounting cases of Kovid-19 | कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया

हांगकांग, 29 नवंबर (एपी) हांगकांग में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए हैं। दो अगस्त के बाद पहली बार कोविड-19 के मामले यहां तीन अंकों में सामने आए हैं।

ऐसे में सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को बाकी बचे वर्ष के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सामने आए 115 नए मामलों में से 62 मामले शहर के विभिन्न 'डांस स्टूडियो' के चलते फैले संक्रमण से संबंधित हैं।

वहीं, शहर के तीन रेस्त्रां से संबंधित संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद इन सभी रेस्त्रां के कर्मचारियों और हाल ही में यहां आने वाले आगंतुकों को अपनी जांच कराने का आदेश दिया गया है।

हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6,239 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong decided to close school amid mounting cases of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे