जहन्नुम जैसी स्थिति थी : इथोपिया हवाई हमले में बचे लोगों की दास्तान

By भाषा | Updated: June 27, 2021 15:17 IST2021-06-27T15:17:52+5:302021-06-27T15:17:52+5:30

Hell-like situation: the stories of the survivors of the Ethiopian airstrike | जहन्नुम जैसी स्थिति थी : इथोपिया हवाई हमले में बचे लोगों की दास्तान

जहन्नुम जैसी स्थिति थी : इथोपिया हवाई हमले में बचे लोगों की दास्तान

अदीस अबाबा (इथोपिया), 27 जून (एपी) इथोपिया के टोगोगा के टिगरी गांव में मर्ग अपने कैफे में ग्राहकों को खाना परोस रहे थे, उसी दौरान सेना के हवाई हमले से चारों ओर धूल भर गई और मलबे का एक टुकड़ा उनके सिर पर लगा जिससे वह जख्मी हो गए।

टिगरी संघर्ष के दौरान हुए सबसे जानलेवा हमलों में से एक के बारे में उन्होंने फोन पर ‘एपी’ को बताया, ‘‘सब कुछ काले धुएं के गुब्बार में ढंक गया था, जहन्नुम जैसी हालत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चारों ओर खून ही खून था।’’

मर्ग के कैफे में ही उनकी रिश्तेदार सहित सात लोग मारे गए और करीब 30 लोग घायल हुए हैं। उनकी रिश्तेदार की मौत बुरी तरह झुलसने से हुई है। कैफे के बाहर और दर्जनों शव दिख रहे थे। समय गुजरने के साथ-साथ हमले में सुरक्षित बचे लोगों को इस जहन्नुम का एहसास हुआ, उन्हें पता चला कि इथोपिया के सैनिक मेडिकल सहायता को क्षेत्र तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बहुत गुस्सा आ रहा है। कई लोगों की जान बचायी जा सकती थी।’’

वहीं इथोपिया की सेना का कहना है कि यह हवाई हमला उसी ने किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि हमले में कम से कम 64 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सैनिकों ने मेडिकल टीम को हमले की जगह पर पहुंचने से रोक दिया जिसके कारण कई और लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hell-like situation: the stories of the survivors of the Ethiopian airstrike

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे