रूस के कमचात्का में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन शव मिले

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:57 IST2021-08-14T19:57:23+5:302021-08-14T19:57:23+5:30

Helicopter crashes in Kamchatka, Russia, three bodies found | रूस के कमचात्का में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन शव मिले

रूस के कमचात्का में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन शव मिले

मास्को, 14 अगस्त (एपी) रूस के सुदूर पूर्व में पर्यटकों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर के एक ज्वालामुखी गड्ढे वाली गहरी झील में गिरने के बाद लापता आठ लोगों में से तीन के शव बचावकर्मियों ने शनिवार को बरामद कर लिये।

एमआई-8 हेलीकॉप्टर घने कोहरे में झील के किनारे उतरने के प्रयास में कमचात्का प्रायद्वीप पर कुरील झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में 16 लोग सवार थे।

आठ व्यक्ति तेजी से डूबते हेलीकॉप्टर से निकलने में सफल रहे और क्रोनोत्स्की प्राकृतिक रिजर्व के रेंजरों ने नावों में दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें ठंडे पानी से बचाया।

रूसी आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने झील के तल से हेलीकॉप्टर के पायलट सहित तीन व्यक्तियों के शवों को निकाला, जहां दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर 120 मीटर की गहराई में पड़ा था।

कमचात्का के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने कहा कि बाद में शनिवार को तेज हवाओं ने खोजी दल को अभियान स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया। आपातकालीन कर्मियों ने रविवार को पानी में डूबे हुए हेलीकॉप्टर के अंदर से अन्य पीड़ितों के शवों को निकालने के लिए पानी के भीतर रोबोट का उपयोग करने की योजना बनाई है।

हादसे में बचे आठ लोगों में से दो लोग बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में ले जाया गया।

कई ज्वालामुखियों वाला प्रायद्वीप, कमचात्का, अपनी सुंदरता और समृद्ध वन्य जीवन के लिए जाना जाता है। कुरील झील 316 मीटर (1,037 फीट) गहरी है और 77 वर्ग किलोमीटर (30 वर्ग मील) के क्षेत्र में फैली हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter crashes in Kamchatka, Russia, three bodies found

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे