वार्ता के लिये तेहरान पहुंच संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख: ईरान

By भाषा | Updated: September 11, 2021 20:57 IST2021-09-11T20:57:02+5:302021-09-11T20:57:02+5:30

Head of UN nuclear agency reaching Tehran for talks: Iran | वार्ता के लिये तेहरान पहुंच संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख: ईरान

वार्ता के लिये तेहरान पहुंच संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख: ईरान

तेहरान, 11 सितंबर (एपी) ईरान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संगठन (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी ईरानी अधिकारियों के साथ वार्ता के लिये तेहरान आ रहे हैं।

आईएईए में ईरान के दूत काजिम गरीबाबादी ने ट्वीट किया कि ग्रोसी शनिवार को यहां पहुंचकर दोपहर में तेहरान का दौरा करेंगे। इस दौरान उनका ईरान के उपराष्ट्रपति व देश के परमाणु संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी से मिलने का कार्यक्रम है।

गरीबाबादी ने यह भी कहा कि दोनों पक्ष संयुक्त वक्तव्य जारी करेंगे।

इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति बनने के बाद ग्रोसी की ईरान की यह पहली यात्रा होगी।

ईरान को पाबंदियों में छूट देने के बदले उसके परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के मामले पर जून से वार्ता चल रही है। रईसी ने अगस्त में राष्ट्रपति का पदभार संभाला था।

इस वार्ता में दो प्रमुख मुद्दों पर बात की जा रही है, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाई गईं पाबंदियों को हटाना और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर फिर से पाबंदियां लगाया जाना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Head of UN nuclear agency reaching Tehran for talks: Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे