हार्वर्ड के प्रोफेसर को चीन से संबंध छिपाने का दोषी पाया गया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 09:00 IST2021-12-22T09:00:36+5:302021-12-22T09:00:36+5:30

Harvard professor found guilty of hiding ties with China | हार्वर्ड के प्रोफेसर को चीन से संबंध छिपाने का दोषी पाया गया

हार्वर्ड के प्रोफेसर को चीन से संबंध छिपाने का दोषी पाया गया

बोस्टन (अमेरिका), 22 दिसंबर (एपी) हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को चीन संचालित भर्ती कार्यक्रम से जुड़े होने की बात छिपाने का दोषी पाया गया है।

हार्वर्ड के रसायन विज्ञान एवं रासायनिक जीव विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष, चार्ल्स लिबर (62) ने झूठे कर रिटर्न दाखिल करने के दो आरोप, झूठे बयान देने के दो आरोप आदि में दोषी नहीं होने की बात कही थी।

बोस्टन की संघीय अदालत में पांच दिनों तक चली सुनवाई के बाद, ज्यूरी ने फैसला सुनाने से पहले लगभग दो घंटे 45 मिनट तक विचार-विमर्श किया।

लिबर के वकील मार्क मुकासी ने तर्क दिया था कि अभियोजकों के पास आरोप साबित करने के सबूत नहीं थे। जांचकर्ताओं ने लिबर की गिरफ्तारी से पहले उनके साथ हुई पूछताछ का भी कोई ब्योरा नहीं रखा। उन्होंने तर्क दिया कि अभियोजक यह साबित नहीं कर पाएंगे कि लिबर ने ‘‘जानबूझकर,इरादतन या मर्जी से ऐसा काम किया या उन्होंने कोई भी गलत बयान दिया।’’

वहीं, अभियोजकों ने तर्क दिया कि लिबर ने जानबूझकर चीन की ‘थाउजेंट टैलेंट प्लान’ योजना से खुद के जुड़े होने की बात को छिपाया। इस कार्यक्रम को विदेशी प्रौद्योगिकी एवं बौद्धिक संपदा का ज्ञान रखने वाले लोगों को चीन में भर्ती करने के लिए तैयार किया गया है।

लिबर को इस मामले में जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही वह हार्वर्ड से सवैतनिक प्रशासनिक अवकाश पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harvard professor found guilty of hiding ties with China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे