Hamas-Israel war: मोहम्मद नामेह नासिर को मार गिराया इजराइल, गुस्साए हिज्बुल्ला सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक रॉकेट दागे, अब तक 38011 लोग मारे गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2024 16:05 IST2024-07-04T16:05:18+5:302024-07-04T16:05:51+5:30

Hamas-Israel war: कई ठिकानों पर विस्फोटक ड्रोन भी भेजे हैं। 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में 38,011 लोग मारे गए हैं।

Hamas-Israel war Israel kills Mohammad Nameh Nasser angry Hezbollah fires more than 200 rockets military targets 38011 killed Israeli attacks Gaza since October 7 | Hamas-Israel war: मोहम्मद नामेह नासिर को मार गिराया इजराइल, गुस्साए हिज्बुल्ला सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक रॉकेट दागे, अब तक 38011 लोग मारे गए

photo-ani

Highlightsहताहतों की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।कई को बीच में ही नष्ट कर दिया गया। लेबनान-इजराइल सीमा पर महीनों से चल रहे संघर्ष में सबसे बड़ा हमला था।

Hamas-Israel war: अपने एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला ने इजराइल के कई सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। संगठन की तरफ से यह जानकारी दी गयी। ईरान समर्थित आतंकवादी समूह द्वारा बृहस्पतिवार को किया गया हमला लेबनान-इजराइल सीमा पर महीनों से चल रहे संघर्ष में सबसे बड़ा हमला था। हाल के हफ्तों में इस इलाके में तनाव बढ़ गया था। इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान से “कई प्रक्षेपास्त्र ” उसके क्षेत्र में दागे गये थे, जिनमें से कई को बीच में ही नष्ट कर दिया गया। हताहतों की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

इजराइल ने बुधवार को स्वीकार किया कि उसने एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के तीन क्षेत्रीय डिवीजनों में से एक का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नामेह नासिर को मार गिराया था। इसके कुछ घंटों बाद, हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल और कब्जे वाले सीरियाई गोलन पहाड़ियों पर भारी आयुधों के साथ दर्जनों कत्युशा और फलक रॉकेट दागे। उसने बृहस्पतिवार को और अधिक रॉकेट दागे तथा कहा कि उसने कई ठिकानों पर विस्फोटक ड्रोन भी भेजे हैं। 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में 38,011 लोग मारे गए हैं।

Web Title: Hamas-Israel war Israel kills Mohammad Nameh Nasser angry Hezbollah fires more than 200 rockets military targets 38011 killed Israeli attacks Gaza since October 7

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे