संघर्ष विराम के पहले दिन हमास के लड़ाकों ने गजा सिटी में निकाली परेड, पहली बार सामने आया शीर्ष नेता

By भाषा | Updated: May 23, 2021 07:54 IST2021-05-23T00:59:00+5:302021-05-23T07:54:53+5:30

हमास के लड़ाकों ने गाजा सिटी में राइफलें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया और समूह का शीर्ष नेता पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।

Hamas fighters take out parade in Gaza City, top leader revealed for the first time | संघर्ष विराम के पहले दिन हमास के लड़ाकों ने गजा सिटी में निकाली परेड, पहली बार सामने आया शीर्ष नेता

संघर्ष विराम के पहले दिन हमास के लड़ाकों ने गजा सिटी में निकाली परेड, पहली बार सामने आया शीर्ष नेता

Highlightsहमास के लड़ाकों ने शनिवार को गाजा सिटी में राइफलें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया समूह का शीर्ष नेता पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आयाइजराइल और हमास दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं

गाजा सिटी: इजराइल के साथ 11 दिन तक चली लड़ाई के बाद हमास के लड़ाकों ने शनिवार को गाजा सिटी में राइफलें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया और समूह का शीर्ष नेता पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।

शनिवार पूर्ण रूप से संघर्ष विराम का पहला दिन था। इस दौरान मिस्र के वार्ताकारों ने संघर्ष विराम को टिकाऊ बनाने के लिये वार्ताएं कीं।

ग्यारह दिन की लड़ाई के दौरान इजराइल ने गाजा में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये तो हमास तथा अन्य उग्रवादी समूहों ने इजराइल की ओर चार हजार से अधिक रॉकेट दागे। इस दौरान 250 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर फलस्तीनी थे।

इजराइल और हमास दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

शनिवार को सेना की वर्दी पहने हमास के सैंकड़ों लड़ाकों ने परेड निकाली और लड़ाई के दौरान अपने वरिष्ठ कमांडर बासिम ईसा की मौत पर शोक व्यक्त किया। गाजा में हमास का शीर्ष नेता याहया सिनवार लड़ाई शुरू होने के बाद से पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hamas fighters take out parade in Gaza City, top leader revealed for the first time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Israelइजराइल