आधा इटली कड़े लॉकडाउन में

By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:54 IST2021-03-15T18:54:39+5:302021-03-15T18:54:39+5:30

Half Italy in tight lockdown | आधा इटली कड़े लॉकडाउन में

आधा इटली कड़े लॉकडाउन में

रोम, 15 मार्च (एपी) इटली में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में फिर से काफी वृद्धि होने और अस्पतालों में स्थिति काबू से बाहर जाने पर देश के आधे हिस्से में कड़ा लॉकडाउन लगा दिया गया है।

नौ क्षेत्रों में स्कूलों, विश्वविद्यालय स्तर के छात्रावासों तथा खुदरा दुकानें सोमवार को बंद कर दी गयी हैं। स्वायत्त ट्रेंटो प्रांत में रेस्टोरेंट से बस खाना पैक करके ले जाने की अनुमति है। उत्तर के लाम्बार्डी से लेकर दक्षिण के पुगलिया तक तथा साथ ही उनके बीच राजधानी रोम के आसपास लाजिया जोन को ‘रेड जोन’ घोषित कर दिया गया है।

बाकी देश को हल्के ‘ओरेंज ’’ स्तरीय लॉकडाउन में रखा गया है । हालांकि सर्दिनिया ‘व्हाइट’ जोन में है और उसका श्रेय नये कोरोना वायरस के सामने आने के बाद नये कलस्टरों को नियंत्रित करने की उसकी क्षमता को जाता है। यह नया कोरोना वायरस ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय संक्रमण दर, अस्पताल क्षमता एवं अन्य मापदंडों के आधार पर हर सप्ताह आकलन कर व्यक्तिगत क्षेत्रों को विभिन्न स्तरीय पाबंदियों में डालता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Half Italy in tight lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे