हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1400 के पार पहुंची, करीब 6000 लोग घायल

By भाषा | Published: August 17, 2021 08:31 AM2021-08-17T08:31:55+5:302021-08-17T09:28:19+5:30

हैती के दक्षिणपश्चिम हिस्से में भूकंप से कई शहर लगभग पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। देश पहले ही कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित था।

Haiti earthquake: Death toll reaches 1,419, 6,000 injured | हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1400 के पार पहुंची, करीब 6000 लोग घायल

हैती में विनाशकारी भूकंप (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsहैती में पिछले हफ्ते आया था 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप।भूकंप के कारण मकानों, कार्यालयों और गिरजाघरों समेत हजारों ढांचे तबाह हो गए हैं।

लेस कायेस (हैती): हैती में पिछले सप्ताहांत में आए 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,419 हो गई है और घायलों की संख्या भी बढ़कर 6,000 हो गई है। कैरेबियाई देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस भूकंप के कारण मकानों, कार्यालयों और गिरजाघरों समेत हजारों ढांचे तबाह हो गए हैं।

हैती में सोमवार रात को ऊष्णकटिबंधीय तूफान पहुंचने के कारण स्थिति और भयावह हो सकती है। इस तूफान के कारण तेज हवाएं चलने, भारी बारिश होने, भूस्खलन होने और अचानक बाढ़ आने की आशंका है। एजेंसी के प्रमुख जेरी चांडलर ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे पास अब जो संसाधन हैं, हम उन्हें सबसे अधिक प्रभावित स्थानों पर पहुंचाएं।’’

हैती के दक्षिणपश्चिम हिस्से में भूकंप आने से कई शहर लगभग पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। भूकंप के कारण कोरोना वायरस महामारी से पहले से बुरी तरह प्रभावित हैती के लोगों की पीड़ा और भी बढ़ गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर था।

Web Title: Haiti earthquake: Death toll reaches 1,419, 6,000 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Port au Prince