ब्राजील में हवाईअड्डे पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन हुई हैक, दिखाई गई अश्लील फिल्में, बच्चों को छिपाते नजर आए लोग

By भाषा | Published: May 28, 2022 10:18 AM2022-05-28T10:18:08+5:302022-05-28T10:31:49+5:30

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में सांतोस डुमोंट हवाईअड्डे पर यात्रियों को डिस्प्ले स्क्रीन्स को देखकर हंसते हुए और उन्हें अपने बच्चों से छिपाते हुए देखा गया।

Hacked Brazil airport screens display porn instead of flight information to travellers | ब्राजील में हवाईअड्डे पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन हुई हैक, दिखाई गई अश्लील फिल्में, बच्चों को छिपाते नजर आए लोग

ब्राजील में हवाईअड्डे पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन हुई हैक, दिखाई गई अश्लील फिल्में, बच्चों को छिपाते नजर आए लोग

Highlightsहवाईअड्डे की इलेक्ट्रॉनिक ‘डिस्प्ले स्क्रीन’ हैक किए जाने की पुलिस से शिकायत की है हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इन पर दिखाई जाने वाली सामग्री की जिम्मेदारी अन्य कंपनी की है

साओ पाउलोः ब्राजील के हवाईअड्डा प्राधिकरण इंफ्राएरो ने शुक्रवार को कहा कि उसने रियो डी जिनेरियो में एक हवाईअड्डे की इलेक्ट्रॉनिक ‘डिस्प्ले स्क्रीन’ हैक किए जाने की पुलिस से शिकायत की है। यात्रियों को इस स्क्रीन पर विज्ञापन और उड़ान की सूचना के बजाय अश्लील फिल्में दिखायी जाने लगी।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में सांतोस डुमोंट हवाईअड्डे पर यात्रियों को डिस्प्ले स्क्रीन्स को देखकर हंसते हुए और उन्हें अपने बच्चों से छिपाते हुए देखा गया। हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इन पर दिखायी जाने वाली सूचना सेवाओं की जिम्मेदारी एक अन्य कंपनी की है, जिसे यह जानकारी दे दी गयी है। इंफ्राएरो ने कहा कि उसने हैक की गयी स्क्रीन्स को बंद कर दिया है। 

कई लोग इसे देखकर दंग रह गए। कई लोग अपने बच्चों को छिपाने लगे। इंफ्राएरो ने कहा कि  साझेदार प्रकाशन की अपनी प्रणाली का उपयोग करते हैं और इसका इंफ्रारो की उड़ान सूचना प्रणाली से कोई संबंध नहीं है। 

 

Web Title: Hacked Brazil airport screens display porn instead of flight information to travellers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे