लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान से सऊदी अरब जाने की फिराक में था भिखारियों का समूह, अधिकारियों ने जहाज से उतार कर गिरफ्तार किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 1, 2023 20:28 IST

पुलिस अधिकारियों ने पंजाब प्रांत स्थित मुल्तान में सऊदी जाने वाली फ्लाइट से इन भिखारियों को उतारकर कार्रवाई की। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने शनिवार देर रात मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से उमरा तीर्थयात्रियों के भेष में बैठे भिखारियों को उतार दिया।

Open in App
ठळक मुद्देभीख मांगने के उद्देश्य से सऊदी अरब जाने की फिराक में थेदोषियों के खिलाफ मानव तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्जपकड़े गए लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एयरपोर्ट अधिकारियों ने कम से कम 16 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो भीख मांगने के उद्देश्य से सऊदी अरब जाने की फिराक में थे। ये लोग तीर्थयात्रियों के भेष में आए थे। हालांकि अधिकारियों ने इन्हें सऊदी अरब जाने वाली उड़ान में चढ़ने से रोक दिया। 

डॉन अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने पंजाब प्रांत स्थित मुल्तान में सऊदी जाने वाली फ्लाइट से इन भिखारियों को उतारकर कार्रवाई की। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने शनिवार देर रात मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से उमरा तीर्थयात्रियों के भेष में बैठे भिखारियों को उतार दिया।

पाकिस्तान के एफआईए आव्रजन अधिकारी तारिक महमूद द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आव्रजन के दौरान यह पता चला कि समूह "भीख मांगने के उद्देश्य" से सऊदी अरब की यात्रा कर रहा था। एजेंसी ने कहा कि समूह ने जावेद नाम के एक व्यक्ति को 185,000 रुपये की राशि दी थी और उसी ने उनके वीजा की प्रक्रिया पूरी की।

बता दें कि सऊदी पाकिस्तान से आने वाले भिखारियों से परेशान है। ये लोग किसी तरह पैसों का जुगाड़ करके तीर्थ यात्रियों के रूप में खाड़ी देश चले जाते हैं। फिर वहां धार्मिक स्थालों के बाहर भीख मांगने का काम करते हैं। सऊदी कई बार पाकिस्तान के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुका है।

पूछताछ में ये भी पता चला कि इन भिखारियों की एजेंट से डील हुई थी। इसके तहत ये वहां भीख मांगते और मिली  रकम का आधा हिस्सा एजेंट को सौंप दिया जाएगा। एफआईए के बयान में कहा गया कि समूह के बयान और उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुल्तान में मानव तस्करी को सौंप दिया गया है। दोषियों के खिलाफ मानव तस्करी अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक हालत में लोगों के लिए जीवन चलाना भी मुश्किल हो रहा है। गरीबी और महंगाई अपने चरम पर है। इसका फायदा कुछ आपराधिक प्रवृत्ति को लोग भी उठाते हैं। ऐसी ज्यादातर घटनाएं मुल्तान हवाई अड्डे पर ही होती हैं।

टॅग्स :पाकिस्तानसऊदी अरबक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?