यूनान: शरणार्थी नौका दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई
By भाषा | Updated: December 25, 2021 18:49 IST2021-12-25T18:49:07+5:302021-12-25T18:49:07+5:30

यूनान: शरणार्थी नौका दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई
एथेंस, 25 दिसंबर (एपी) एजियन सागर में शुक्रवार देर रात शरणार्थियों की एक नौका के पलट जाने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 16 हो गई। इसके साथ ही नौकाओं संबंधी तीन हालिया दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या कम से कम 30 हो गई।
यूनान में पूर्वी एजियन द्वीप पर भारी गश्त की जाती है, क्योंकि यह द्वीप वर्षों तक शरणार्थी संकट से जूझता रहा है। ऐसे में तस्कर इसके बजाय तुर्की से इटली का मार्ग चुन रहे हैं, जो अत्यधिक खतरनाक है और इसी कारण हाल में ये हादसे हुए।
तटरक्षक बल ने बताया कि मध्य एजियन में पारोस द्वीप से करीब आठ किलोमीटर दूर शुक्रवार देर रात नौका पलट जाने के बाद 63 लोगों को बचाया गया। हादसे में जीवित बचे लोगों ने तटरक्षक बल को बताया कि नौका पर करीब 80 लोग सवार थे। तटरक्षक बल ने शुक्रवार देर रात 13 लोगों की मौत की खबर दी थी लेकिन शनिवार तड़के तीन और लोगों के शव बरामद हुए।
नौका को निकट के बंदरगाह लाया गया है और अधिकारियों ने बताया कि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले, एंटीकिथेरा द्वीप के पास एथेंस से करीब 235 किलोमीटर (145 मील) दक्षिण में एक चट्टानी टापू से एक नौका के बृहस्पतिवार को टकरा जाने से 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।