अमेरिका में महामंदी की आहट, 2.6 करोड़ लोगों ने मांगा बेरोजगारी भत्ता, न्यूयॉर्क में हालात और होंगे बदतर

By भाषा | Updated: April 24, 2020 11:26 IST2020-04-24T11:25:22+5:302020-04-24T11:26:09+5:30

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के करीब 9 लाख मामले सामने आए हैं, दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें यूएस में ही हुई है. अमेरिका में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 50 हजार पार पहुंच गई है.

Great Depression in America, 26 million people asked for unemployment allowance, situation in New York likely to worsen | अमेरिका में महामंदी की आहट, 2.6 करोड़ लोगों ने मांगा बेरोजगारी भत्ता, न्यूयॉर्क में हालात और होंगे बदतर

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका में कोरोना वायरस के चलते हुई परिस्थिति की 1930 के मंदी से तुलना की जा रही है, अमेरिकी संसद राहत के लिए 2400 अरब डॉलर की सहायता का प्रावधान कर चुकी हैकोरोना वायरस के सबसे ज्यादा तबाह अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर हुआ है, न्यूयॉर्क प्रशासन ने राष्ट्रपति ट्रंप से 250 अरब डॉलर की मांग की है.

कोरोना वायरस संकट से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि बेरोजगारी की यह दर 1930 के दशक में आई महामंदी के स्तर तक पहुंच गयी है। बेरोजगारी पर नये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण प्रत्येक छह अमेरिकी कर्मचारियों में से एक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

गहराते आर्थिक संकट के जवाब में सदन ने करीब 500 अरब डॉलर और राहत पैकेज पारित किया है जिससे संकटग्रस्त कारोबारों एवं अस्पतालों की मदद की जा सके। सरकार ने बताया कि नौकरी से निकाले गए 44 लाख अमेरिकियों ने पिछले हफ्ते बेरोजगारी लाभों के लिए आवदेन किया था। कुल मिलाकर, करीब 2.6 करोड़ लोगों ने पांच हफ्तों में बेरोजगारों को मिलने वाली मदद के लिए आवेदन दिया है। यह संख्या अमेरिका के 10 बड़े शहरों की आबादी के बराबर है।

यह भीषण गिरावट है जिसके बाद उस चर्चा को और बल मिलने लगा है कि कारखानों एवं अन्य कारोबारों को बंद से कैसे और कब छूट दी जानी चाहिए। अमेरिका के सबसे अधिक प्रभावित हिस्से, न्यूयॉर्क में ऐसे साक्ष्य उभर रहे हैं कि राज्य के संभवत: 27 लाख निवासी वायरस से संक्रमित है जो कि प्रयोगशाला जांचों में की गई पुष्टि से 10 गुणा अधिक है।

वहीं न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य कमिशनर ऑक्सिरिस बारबोट ने कहा कि शहर में करीब 10 लाख लोग संक्रमित हैं। शहर की आबादी 86 लाख है। वाशिंगटन में, कई सासंद मास्क और रंग-बिरंगे रूमाल चेहरे पर पहने हुए नजर आए तथा कुछ सांसद खाली पड़े आगंतुक वीथिका में बैठे दिखे ताकि अन्य से दूरी बनाई जा सके। सभी ने नये व्यय पैकेज पर चर्चा की। शाम में लगभग सर्वसम्मति से किए गए मतदान की जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक पहुंचा दी गई। विधेयक में प्रशासन के 250 अरब डॉलर का आग्रह है जिसे छोटे एवं मध्यम आकार के कारोबारों की वेतन, किराया देने और अन्य खर्चे में मदद करने वाले कोष में डालने की मांग की गई है। ट्रंप ने कहा है कि यह विधेयक, “छोटे कारोबारों की मदद करेगा ताकि लाखों कर्मचारियों को वेतन मिलता रहे।’’ 

Web Title: Great Depression in America, 26 million people asked for unemployment allowance, situation in New York likely to worsen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे