कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग के लिए मंजूरी मिलने पर खुशी हुई: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:32 IST2021-11-03T20:32:13+5:302021-11-03T20:32:13+5:30

Glad to see Covaccine vaccine approved for emergency use: WHO chief | कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग के लिए मंजूरी मिलने पर खुशी हुई: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग के लिए मंजूरी मिलने पर खुशी हुई: डब्ल्यूएचओ प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा, तीन नवंबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध करने की मंजूरी मिल गई है। साथ ही उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुनिया के पास जितने अधिक उत्पाद होंगे, उतना ही बेहतर होगा।

डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कहा कि उसने भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन को ‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध’ (ईयूएल) का दर्जा दे दिया है। इससे पहले डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने इसकी सिफारिश की थी।

गेब्रेयेसस ने ट्वीट किया, '' एक और टीके कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल किए जाने को देखकर खुशी हुई। कोविड-19 से लड़ाई में जितने अधिक उत्पाद उपलब्ध होंगे, उतना बेहतर होगा। हालांकि, हमें टीका समानता और कमजोर समूहों तक इसकी पहुंच की प्राथमिकता को लेकर दबाव बनाए रखना है जोकि अब तक टीके की पहली खुराक भी प्राप्त नहीं कर पाए हैं।''

इस बीच, जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि इंद्रमणि पांडेय ने भी डब्ल्यूएचओं के फैसले की सराहना की और डॉ टेड्रोस का आभार जताया।

पांडेय ने ट्वीट किया, '' हम कोवैक्सीन को ईयूएल मंजूरी दिए जाने में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस और उनकी टीम के योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं। ये कदम जल्द टीकाकरण और टीका समानता के भारत और डब्ल्यूएचओं के साझा लक्ष्यों को पूरा करने की तरफ एक और कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Glad to see Covaccine vaccine approved for emergency use: WHO chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे