टीकाकरण नहीं कराने वाले यात्रियों के पहुंचने पर विमानन कंपनियों से 3,500 डॉलर जुर्माना लेगा घाना

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:20 IST2021-12-13T21:20:04+5:302021-12-13T21:20:04+5:30

Ghana to fine airlines $3,500 for arrival of non-vaccinated passengers | टीकाकरण नहीं कराने वाले यात्रियों के पहुंचने पर विमानन कंपनियों से 3,500 डॉलर जुर्माना लेगा घाना

टीकाकरण नहीं कराने वाले यात्रियों के पहुंचने पर विमानन कंपनियों से 3,500 डॉलर जुर्माना लेगा घाना

अक्करा (घाना), 13 दिसंबर (एपी) घाना कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण कराए बिना देश आने वाले हर यात्री के लिए विमानन कंपनियों से 3,500 डॉलर जुर्माना वसूलेगा।

सरकारी ‘घाना एयरपोर्ट कंपनी’ ने सोमवार को घोषणा की कि विमानन कंपनियों से हर उस यात्री के आने पर भी समान जुर्माना वसूला जाएगा, जिसने कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आने के लिए विमान में सवार होने से पहले स्वास्थ्य संबंधी घोषणा पत्र नहीं भरा होगा।

हवाई अड्डा प्राधिकरण ने घोषणा की कि हालांकि घाना के नागरिकों को अनिवार्यताएं पूरी किए बिना देश में प्रवेश की अनुमति होगी और उन्हें 14 दिन पृथक-वास में रहना होगा, लेकिन विदेशियों को प्रवेश देने से इनकार किया जा सकता है।

इससे एक दिन पहले घाना ने 18 साल से अधिक सभी यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण के साक्ष्य मुहैया कराना अनिवार्य कर दिया था। उसने कहा कि हालिया दो सप्ताह में देश में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत मामले हवाई अड्डे पर पाए गए हैं।

महामारी की शुरुआत से अब तक घाना में 1,32,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 1,243 लोगों की मौत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghana to fine airlines $3,500 for arrival of non-vaccinated passengers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे