जर्मनी की नई संसद ने सोशल डेमोक्रेट सांसद को अध्यक्ष चुना

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:37 IST2021-10-26T21:37:59+5:302021-10-26T21:37:59+5:30

Germany's new parliament elected a Social Democrat MP as president | जर्मनी की नई संसद ने सोशल डेमोक्रेट सांसद को अध्यक्ष चुना

जर्मनी की नई संसद ने सोशल डेमोक्रेट सांसद को अध्यक्ष चुना

बर्लिन, 26 अक्टूबर (एपी) जर्मनी की नवनिर्वाचित संसद ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक की और 736 सदस्यीय निचले सदन या बुंडेस्टैग के अध्यक्ष के तौर पर मध्य-वामपंथी ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के एक सांसद को चुना।

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सत्र में हिस्सा लिया, हालांकि वह अब सांसद नहीं हैं। वह संसद की दर्शक दीर्घा में बैठी थीं।

जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर औपचारिक रूप से मर्केल और उनके मंत्रिमंडल को अपराह्न बर्खास्त करेंगे, हालांकि उन्हें (मर्केल व मंत्रियों को) एक नई सरकार बनने तक कार्यवाहक क्षमता में रहने के लिए कहा जाएगा। पिछले महीने जर्मनी के संघीय चुनाव में मर्केल का ‘यूनियन ब्लॉक’ सोशल डेमोक्रेट्स से पीछे रह गया था।

पिछली संसद के अध्यक्ष वोल्फगैंग शाएब्ले ने कहा, “नागरिक हमें देख रहे हैं, और संसद से उनकी अपेक्षाएं बहुत अधिक हैं। हम सभी को उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखना चाहिए।”

शाएब्ले (79) संसद के रूढ़िवादी, अनुभवी सदस्य हैं और पूर्व में वित्त और गृह मंत्रालय संभाल चुके हैं। वह संसद के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सदस्य हैं। वह 1972 से सांसद हैं।

नई अध्यक्ष, बारबेल बास, 2009 से बुंडेस्टैग के सदस्य हैं। बास (53) पिछली संसद में अपनी पार्टी के संसदीय समूह की उपनेता और स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान पर इसके प्रवक्ता थीं।

उन्होंने मंगलवार को साथी सांसदों से कहा कि वह संसद में महिलाओं के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए काम करेंगी। 1949 में बुंडेस्टैग की स्थापना के बाद से बास केवल तीसरी महिला हैं, जिन्हें बुंडेस्टैग का नेतृत्व करने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा, “अभी तक सभी कंधों पर उचित रूप से जिम्मेदारी नहीं डाली गई थी।”

जर्मन संवाद समिति डीपीए के मुताबिक, बुंडेस्टैग में पिछले महीने हुए चुनावों के बाद महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, लेकिन संसद में समानता के लिये उन्हें अब भी लंबा सफर तय करना है। डीपीए के मुताबिक पिछली संसद में 31.4 प्रतिशत की तुलना में नए सांसदों में एक तिहाई से अधिक या 34.7 प्रतिशत महिला सांसद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany's new parliament elected a Social Democrat MP as president

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे