जर्मनी ने अफगानिस्तान से निकासी अभियान का नेतृत्व करने वाले कमांडर को सम्मानित किया

By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:23 IST2021-09-17T17:23:57+5:302021-09-17T17:23:57+5:30

Germany honors commander who led evacuation operation from Afghanistan | जर्मनी ने अफगानिस्तान से निकासी अभियान का नेतृत्व करने वाले कमांडर को सम्मानित किया

जर्मनी ने अफगानिस्तान से निकासी अभियान का नेतृत्व करने वाले कमांडर को सम्मानित किया

बर्लिन, 17 सितंबर (एपी) जर्मनी के राष्ट्रपति ने तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंसे जर्मन नागरिकों को वहां से विमान से स्वदेश लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कमांडर को देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है।

राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टीनमेयर ने काबुल से निकासी अभियान का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर जनरल जेंस आर्ल्ट के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के इतिहास में यह असाधारण अभियान था।

जर्मनी की सेना ने पिछले महीने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से 45 देशों के 5300 से ज्यादा नागरिकों को निकाला। इस तहत वैश्विक अभियान में 1,20,000 से ज्यादा लोग विमान के जरिए अफगानिस्तान से निकाले गए।

स्टीनमेयर ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद आर्ल्ट 500 से ज्यादा अपने सैनिकों को सुरक्षित वतन लाने में कामयाब रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany honors commander who led evacuation operation from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे