लाइव न्यूज़ :

जर्मनी ने भारत, ब्रिटेन समेत डेल्टा वेरिएंट से प्रभावित कई देशों पर लगे ट्रैवल बैन को हटाया, कल से कर सकेंगे यात्रा

By भाषा | Updated: July 6, 2021 09:40 IST

कोरोना के घटते मामलों के बीच जर्मनी ने अपने यहां लगे ट्रैवल बैन पर ढील की घोषणा की है। भारत, नेपाल, ब्रिटेन, पुर्तगाल आदि देशों पर लगे यात्रा बैन को हटाने का फैसला किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देब्रिटेन, पुर्तगाल, रूस, भारत और नेपाल जैसे देशों पर लगाई गई यात्रा पाबंदी में ढीलजर्मनी ने इन देशों में कोरोना के डेल्टा स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लगाया था बैनअब बुधवार से प्रभावी हो जाएगा नया नियम, हालांकि अभी भी 11 देशों पर बैन जारी

बर्लिन: जर्मनीकोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ब्रिटेन, पुर्तगाल और कुछ अन्य देशों से यात्रा पर लगाई गई सख्त पाबंदी में ढील दे रहा है।

जर्मनी के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ‘रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट’ ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन, पुर्तगाल, रूस, भारत और नेपाल को ‘‘वायरस के स्वरूप वाले क्षेत्रों’’ की सर्वाधिक जोखिम वाले देशों की श्रेणी से हटा दिया जाएगा जो बुधवार से प्रभावी हो जाएगा। इन देशों को अब ‘‘उच्च जोखिम क्षेत्रों’’ की दूसरे स्तर की श्रेणी में डाला जाएगा।

ब्रिटेन 23 मई से ही कोरोना वायरस जोखिम श्रेणी में शीर्ष पर था और पिछले मंगलवार को इस श्रेणी में रूस और पुर्तगाल को भी डाला गया। पुर्तगाल, यूरोपीय संघ में जर्मनी का सहयोगी देश है। इसके कारण जर्मनी के लोगों और ‘‘वायरस स्वरूप वाले क्षेत्रों’’ के लोगों पर विमान एवं अन्य माध्यमों से आवाजाही पर पाबंदी थी। साथ ही ऐसे देशों से जर्मनी आने वालो लोगों के लिए 14 दिन के गृह पृथक-वास में रहना अनिवार्य था।

‘‘उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों’’ से आए लोग अगर यह साबित कर सकें कि उन्होंने टीके की पूरी खुराक ले ली है या वे कोविड-19 से उबर चुके हैं तो उन्हें पृथक-वास में नहीं रहना होता है जबकि अन्य को जांच के पांच दिन बाद संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर 10 दिन के अनिवार्य पृथक-वास में रहना होता है।

अधिकारियों ने बताया कि सूची की समीक्षा की जा रही है क्योंकि जर्मनी में डेल्टा वायरस स्वरूप से संक्रमण के मामलों का अनुपात बढ़ रहा है। कुल मामलों की संख्या बेहद कम है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आधे से ज्यादा नये मामले डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के हैं।

चांसलर एंजेला मर्केल ने शुक्रवार को ब्रिटेन की यात्रा के दौरान संकेत दिया था कि ब्रिटेन पर यात्रा प्रतिबंध में जल्द ढील दी जाएगी। जर्मनी के ‘‘वायरस स्वरूप क्षेत्र’’ की सूची में अब भी 11 देश बोत्सवाना, ब्राजील, इस्वातिनी, लेसोथो, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया, जाम्बिया, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और उरुग्वे शामिल रहेंगे।

टॅग्स :जर्मनीकोरोना वायरसभारतकोरोना वायरस इंडियाब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत