Breaking: जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाफर ने की खुदकुशी, Coronavirus से अर्थव्यवस्था को नुकसान की सता रही थी चिंता

By भाषा | Published: March 29, 2020 07:15 PM2020-03-29T19:15:22+5:302020-03-29T19:15:22+5:30

German state finance minister Thomas Schäfer found dead | Breaking: जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाफर ने की खुदकुशी, Coronavirus से अर्थव्यवस्था को नुकसान की सता रही थी चिंता

Breaking: जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाफर ने की खुदकुशी, Coronavirus से अर्थव्यवस्था को नुकसान की सता रही थी चिंता

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

शाएफर (54) शनिवार को रेल पटरी पर मृत मिले थे। वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है। हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, ‘‘हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं।’’

हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है। राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए ‘‘दिन-रात’’ काम कर रहे थे।

चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, ‘‘आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे। विशेषकर इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी।’’ शाएफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

Web Title: German state finance minister Thomas Schäfer found dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे